इस कंगारू खिलाड़ी ने बनाया भारत को घर में हराने का बड़ा प्लान

punjabkesari.in Friday, Feb 22, 2019 - 12:40 PM (IST)

स्पोर्ट्स डेस्क: विशाखापट्नम में 24 फरवरी से भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला टी-20 मैच खेला जाएगा। ऐसे में दोनों टीमों के बीच 2 टी-20 और 5 मैचों की वनडे सीरीज खेली जानी है। वहीं वर्ल्ड कप से पहले दोनों देशों के बीच यह आखिरी सीरीज होगी। ऐसे में कंगारू टीम के सलामी बल्लेबाज उसमान ख्वाजा ने कहा कि विशाखापट्नम में बल्लेबाजी के लिए विकेट अच्छा होगा और भारत को घर में हराने का ये बड़ा मौका है।

PunjabKesari
ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज ख्वाजा ने एक वेबसाइट को इंटरव्यू में कहा, 'विकेट बल्लेबाजी के लिए अच्छी होगा। ख्वाजा भारत में राइजिंग पुणे सुपरजाइंट्स के लिए इंडियन प्रीमियर लीग में छह मैच खेल चुके हैं, जो टीम अब खत्म हो चुकी है। मैं उस टी-20 (विश्व कप) में खेला था और विकेट सचमुच ही बहुत अच्छा था।’ ख्वाजा इस समय हैदराबाद में हैं और उन्होंने कहा, ‘मेरे हिसाब से धर्मशाला का विकेट थोड़ा ज्यादा स्पिन हुआ था, मोहाली और बेंगलुरु में विकेट बल्लेबाजी के लिए काफी अच्छा था।’

PunjabKesari
ख्वाजा ने आगे कहा, ‘आपको यहां जिस भी सतह पर खेलने को मिलेगा, आपको उसके अनुकूल होना होगा। ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के कई खिलाड़ियों ने बीते समय में भारत में काफी अच्छा प्रदर्शन किया है इसलिए मुझे लगता है कि हमें उस अनुभव से मदद मिल सकती है।’


सबसे ज्यादा पढ़े गए

neel

Recommended News

Related News