विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप जीतकर क्रिकेट से विदा लेना चाहता न्यूजीलैंड का यह क्रिकेटर

punjabkesari.in Wednesday, Jun 16, 2021 - 05:06 PM (IST)

साउथम्पटन : न्यूजीलैंड के विकेटकीपर बल्लेबाज बी जे वाटलिंग को उम्मीद है कि भारत के खिलाफ शुक्रवार से शुरू हो रहा विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल जीतकर वह अपने शानदार अंतरराष्ट्रीय कैरियर से विदा लेंगे। वाटलिंग का यह 75वां और आखिरी टेस्ट होगा। कमर की चोट के कारण इंग्लैंड के खिलाफ पिछले सप्ताह दूसरे टेस्ट से बाहर रहे वाटलिंग ने इस अहम मैच के लिये टीम में वापसी की है।

उन्होंने कहा कि मुझे इस मैच का इंतजार है। यह रोचक होगा और मैं शानदार प्रदर्शन की कोशिश करूंगा। मैं उसी तरह से जाऊंगा जैसे बाकी टेस्ट के लिए जाते हैं। मेरा मकसद जीत का ही होगा। वाटलिंग ने 2009 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण किया था। वह खुशकिस्मत हैं कि इतने लंबे कैरियर में फिटनेस समस्याएं आड़े नहीं आई।

उन्होने कहा कि एक क्रिकेटर को छोटी मोटी चोट तो लगती रहती है। कुछ मौकों पर कमर के दर्द ने परेशान किया लेकिन समय के साथ इन चोटों से निपटना सीख जाते हैं। मैं खुशकिस्मत हूं कि कोई बड़ी चोट नहीं लगी। न्यूजीलैंड के लिए खेलते हुए मैने अपने समय का पूरा लुत्फ उठाया। यह यादगार सफर रहा। इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट श्रृंखला में मिली जीत के बारे में उन्होंने कहा कि इंग्लैंड को उसकी धरती पर हराना खास था। हम कोशिश करेंगे कि इस फॉर्म को इस मैच में भी बरकरार रखें।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Raj chaurasiya

Recommended News

Related News