तोक्यो ओलंपियन श्रीशंकर ने यूनान में स्वर्ण पदक जीता

punjabkesari.in Monday, May 30, 2022 - 09:32 PM (IST)

नई दिल्ली : तोक्यो ओलंपियन लंबी कूद खिलाड़ी मुरली श्रीशंकर ने यूनान के चानिया में वेनिजेलिया-चानिया 2022 एथलेटिक्स मीट में 7.95 मीटर की कूद के साथ स्वर्ण पदक जीता। रविवार को इस स्पर्धा में फ्रांस के जूल्स पोमेरी (7.73 मीटर) और एरवान कोनाटे (7.71 मीटर) ने क्रमश: रजत और कांस्य पदक जीते। पिछले महीने 8.36 मीटर की कूद के साथ राष्ट्रीय रिकॉर्ड बनाने वाले श्रीशंकर ने इससे पहले यूनान में ही 12वीं अंतरराष्ट्रीय जंपिंग मीट में 8.31 मीटर की कूद लगाकर स्वर्ण पदक जीता था। केरल के इस एथलीट ने सत्र की पहली इंडिया ओपन जंप्स मीट में 8.14 और 8.17 मीटर की कूद लगाई थी। उन्होंने कोझिकोड में फेडरेशन कप में अपना ही राष्ट्रीय रिकॉर्ड तोड़ कर विश्व एथलेटिक्स चैम्पियनशिप 2022 के लिए क्वालीफाई किया था।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Raj chaurasiya

Related News