Tokyo Olympics : अल्जीरियाई खिलाड़ी ने इस्राइली जूडो खिलाड़ी के खिलाफ खेलने से किया इनकार

punjabkesari.in Saturday, Jul 24, 2021 - 10:20 AM (IST)

टोक्यो : अल्जीरिया के एक जूडो खिलाड़ी ने टोक्यो ओलंपिक में इस्राइली प्रतिद्वंद्वी से सामना होने की संभावना से बचने के लिए प्रतिस्पर्धा से नाम वापस ले लिया जिसके बाद उन्हें स्वदेश भेज दिया जाएगा। 

फेथी नौरिन और उनके कोच अमार बेनिखलेफ ने अल्जीरियाई मीडिया से कहा कि पुरूषों के 73 किलोवर्ग में इस्राइल के तोहार बुतबुल के खिलाफ दूसरे दौर के मुकाबले से बचने के लिए वे नाम वापस ले रहे हैं। अंतरराष्ट्रीय जूडो महासंघ की कार्यकारी समिति ने अस्थायी तौर पर दोनों को निलंबित कर दिया है। ओलंपिक के बाद दोनों को सजा हो सकती है। 

अल्जीरियाई ओलंपिक समिति ने बाद में दोनों के पहचान पत्र वापिस ले लिए और उन्हें वापस भेजा जा रहा है। नौरिन और बेनिखलेफ ने फलस्तीन के प्रति राजनीतिक समर्थक के लिये यह कदम उठाया। इस बीच जॉर्जिया के दो टेनिस खिलाड़ियों को भी ओलंपिक में भाग लेने से रोक दिया गया जिनके देश के अधिकारियों ने कहा कि जरूरी दस्तावेज भेजे बिना वे यहां पहुंच गए हैं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Sanjeev

Recommended News

Related News