बोल्ट की रफ्तार हुई और तेज, एक और बढ़ा रिकॉर्ड किया अपने नाम

punjabkesari.in Friday, Aug 23, 2019 - 09:34 PM (IST)

नई दिल्ली : न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज ट्रैंट बोल्ट ने श्रीलंका के खिलाफ खेले जा रहे टेस्ट मैच में 2 विकेट लेकर ही टेस्ट करियर में अपने 250 विकेट पूरे कर लिए। बोल्ट ने इस मैच के दौरान हमवत्न टिम साऊथी का एक रिकॉर्ड भी तोड़ दिया। बोल्ट अब न्यूजीलैंड के लिए टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में तीसरे नंबर पर आ गए हैं। साऊथी के नाम 247 विकेट है। खास बात यह है कि यह दोनों गेंदबाज अभी श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट खेल रहे हैं।

न्यूजीलैंड के लिए सबसे ज्यादा टेस्ट विकेट

Trent boult is 3rd bowler to take 250+ wickets in test from NZ
431 - रिचर्ड हैडली
361 - डेनियल विटोरी
252 - ट्रेंट बोल्ट*
247 - टिम साउथी
233 - क्रिस मार्टिन
218 - क्रिस केन्र्स

Trent boult is 3rd bowler to take 250+ wickets in test from NZ

बता दें कि ट्रेंट बोल्ट और टिम साउदी ने वर्षाबाधित दूसरे टेस्ट के दूसरे दिन शुक्रवार को श्रीलंका को शुरूआती झटके दिए जबकि मेजबान कप्तान दिमुथ करूणारत्ने ने अर्धशतक जमाकर पारी को संभालने की कोशिश की। बोल्ट ने एक ओवर में दो विकेट झटके। श्रीलंका ने दो विकेट पर 85 रन से आगे खेलना शुरू किया था। आउटफील्ड गीली होने के कारण खेल देर से शुरू हुआ। लंच के समय श्रीलंका का स्कोर छह विकेट पर 144 रन था। धनंजय डिसिल्वा 32 और दिलरूवान परेरा पांच रन बनाकर खेल रहे थे। बारिश के कारण इसके बाद दिन का खेल नहीं हो सका।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Jasmeet

Recommended News

Related News