दो बार के विंबलडन चैंपियन एंडी मरे दूसरे दौर में हारे

punjabkesari.in Thursday, Jun 30, 2022 - 11:58 AM (IST)

विंबलडन : दो बार के विंबलडन चैंपियन एंडी मरे को बुधवार को यहां आल इंग्लैंड क्लब पर पुरुष एकल के दूसरे के मुकाबले में जॉन इसनर के खिलाफ चार सेट में हार का सामना करना पड़ा। मरे को 20वें वरीय अमेरिकी खिलाड़ी ने 6-4, 7-6 (4), 6-7 (3), 6-4 से हराया। मरे से पहले मेजबान देश की एक और शीर्ष खिलाड़ी और गत अमेरिकी ओपन चैंपियन एमा राडुकानु को भी फ्रांस की कैरोलिन गार्सिया के खिलाफ महिला एकल के दूसरे दौर में सीधे सेट में 3-6, 3-6 से शिकस्त झेलनी पड़ी। 

मरे 2013 में विंबलडन खिताब जीतने वाले 77 साल में ब्रिटेन के पहले पुरुष एकल चैंपियन बने थे। उन्होंने इसके बाद 2016 में एक बार और विंबलडन का एकल खिताब जीता। पिछले 13 मौकों पर मरे हमेशा विंबलडन के कम से कम तीसरे दौर में जगह बनाने में सफल रहे थे। उन्हें 2005 में पदार्पण करते हुए और 2021 में तीसरे दौर में शिकस्त का सामना करना पड़ा था। इसनर तीसरे दौर में 10वें वरीय यानिक सिनर से भिड़ेंगे। 

पुरुष वर्ग में बुधवार को तीन बार के गत चैंपियन नोवाक जोकोविच और पांचवें वरीय कार्लोस अल्कारेज जीत दर्ज करने में सफल रहे लेकिन फ्रेंच ओपन उप विजेता तीसरे वरीय कास्पर रूड को उगो हंबर्ट ने 3-6, 6-2, 7-5, 6-4 से हराया। पंद्रहवें वरीय रिली ओपेल्का को भी टिम वैन रिथोवन ने 6-4, 6-7 (8), 7-6 (7), 7-6 (4) से हराया। दसवीं वरीय राडुकानु के अलावा दूसरी वरीय एनेट कोंटावीट को भी जर्मनी की ज्यूक नीमियर के खिलाफ 4-6, 0-6 से शिकस्त झेलनी पड़ी। 

2017 की चैंपियन नौवीं वरीय गरबाइन मुगुरुजा को ग्रीट मिनेन ने 6-4, 6-0 से हराया। महिला वर्ग में 2021 की उप विजेता कैरोलिना प्लिसकोवा, आठवीं वरीय जेसिका पेगुला, तीन बार की मेजर चैंपियन एंजेलिक कर्बर और 2017 फ्रेंच ओपन चैंपियन येलेना ओस्टापेंको जीत दर्ज करने में सफल रहे। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Sanjeev

Recommended News

Related News