वेंकटेश अय्यर का हरफनमौला प्रदर्शन, 84 गेंदों में बनाए 112 रन, विकेट भी निकाले
punjabkesari.in Thursday, Dec 09, 2021 - 07:06 PM (IST)

खेल डैस्क : वेंकटेश अय्यर का शानदार प्रदर्शन विजय हजारे ट्रॉफी में भी जारी है। मध्य प्रदेश के ओर से खेल रहे अय्यर ने राजकोट के मैदान पर केरल के खिलाफ पहले खेलते हुए धमाकेदार शतक लगाया फिर गेंदबाजी करते हुए तीन महत्वपूर्ण विकेट भी निकाले। वेंकटेश की यह पारी तब सामने आई है जब उनको कोलकाता नाइट राइडर्स की ओर से आई.पी.एल. के लिए रिटेन करने की खबरें चल रही हैं। वेंकटेश ने इससे पहले सैय्यद मुश्ताक अली ट्रॉफी में भी शानदार प्रदर्शन किया था।
फिलहाल वेंकटेश अय्यर की पारी की बदौलत मध्य प्रदेश ने 329/9 रन बनाए थे। अय्यर ने 84 गेंदों में 112 रनों की पारी खेली। उन्होंने अपनी पारी में 7 चौके और 4 छक्के भी जड़े। अय्यर ने शुभम शर्मा के साथ मिलकर 67 गेंदों में 82 रन भी बनाए। दोनों ने चौथे विकेट के लिए 22 ओवरों में 169 रन भी बनाए। अय्यर महाराष्ट्र के खिलाफ पहले मैच में सिर्फ 14 रन ही बना पाए थे। उन्हें आज उनकी टीम ने चौथे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए भेजा था जहां पर अय्यर ने कमाल की पारी खेल दी।