डैब्यू शतक लगाकर सचिन का 29 साल पुराना खास रिकॉर्ड बराबर कर गए हनुमा विहारी

punjabkesari.in Monday, Sep 02, 2019 - 03:17 PM (IST)

स्पोर्ट्स डेस्क: शानदार फार्म में चल रहे हनुमा विहारी और उपकप्तान अजिंक्य रहाणे के बीच दूसरे क्रिकेट टेस्ट की दूसरी पारी में 111 रन की नाबाद साझेदारी के दम पर भारतीय टीम वेस्टइंडीज के खिलाफ ‘क्लीन स्वीप' की दहलीज पर पहुंच गई। ऐसे में टीम इंडिया के खिलाड़ी हनुमा विहारी ने 29 साल बाद क्रिकेट के महान खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर के उस कारनामे को दोहरा दिया, जो उन्होंने मैचेस्टर में किया था। 

PunjabKesari
दरअसल, हनुमा विहारी ने दूसरे टेस्ट में शानदार पारी खेली और सचिन तेंदुलकर वाले इस इलीट क्लब में शामिल हो गए। विहारी ने दूसरे टेस्ट में वेस्टइंडीज के खिलाफ पहली पारी में 111 रन और दूसरी पारी में नाबाद 53 रन बनाए। वहीं दूसरी पारी में उन्होंने नाबाद 53 रन की पारी खेली और टीम इंडिया को बेहद मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया। आपको बता दें कि टेस्ट क्रिकेट में भारत की तरफ से विहारी ने 29 वर्ष के बाद सचिन तेंदुलकर द्वारा किए गए कमाल को दोहराया। बता दें सचिन ने वर्ष 1990 में मैनचेस्टर में इंग्लैड के खिलाफ एक टेस्ट मैच में छठे नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए पहली पारी में शतक लगाया था 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

neel

Recommended News

Related News