विजय हजारे ट्रॉफी : प्रशांत शतक से चूके, उत्तर प्रदेश को हराकर सेमीफाइनल में पहुंचा हिमाचल

punjabkesari.in Tuesday, Dec 21, 2021 - 05:22 PM (IST)

जयपुर : विनय गलेटिया 19 रन पर तीन विकेट और प्रशांत चोपड़ा की 99 रन की शानदार पारी से हिमाचल प्रदेश ने उत्तर प्रदेश को विजय हजारे ट्रॉफी एकदिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट के क्वाटर्रफाइनल में मंगलवार को पांच विकेट से पराजित कर सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया। हिमाचल ने यूपी को 50 ओवर में नौ विकेट पर 207 रन के मामूली से स्कोर पर रोका और 45.3 ओवर में पांच विकेट पर 208 रन बनाकर जीत अपने नाम की। 

प्रशांत मात्र एक रन से शतक बनाने से चूके लेकिन उन्होंने 141 गेंदों में 10 चौकों और दो छक्कों की मदद से 99 रन की मैच विजयी पारी खेली। निखिल गंगटा ने 59 गेंदों पर 58 रन में पांच चौके और तीन छक्के लगाए। इससे पहले हिमाचल ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। तेज गेंदबाज विनय गलेटिया ने शीर्ष क्रम के तीन बल्लेबाजों को पवेलियन भेजकर उत्तर प्रदेश को बैकफुट पर धकेल दिया। 

उत्तर प्रदेश की टीम अपने चार विकेट मात्र 39 रन पर गंवाने के बाद वापसी नहीं कर पाई। अक्षदीप नाथ ने 65 गेंदों में 32, रिंकू सिंह ने 102 गेंदों में छह चौकों के सहारे 76 तथा भुवनेश्वर कुमार ने 52 गेंदों में तीन चौकों और एक छक्के की मदद से 46 रन बनाये और उत्तर प्रदेश को 200 के पार पहुंचाया। रिंकू ने अक्षदीप के साथ पांचवें विकेट के लिए 64 रन और भुवनेश्वर के साथ छठे विकेट के लिए 73 रन जोड़े। हिमाचल की तरफ से विनय गलेटिया ने 10 ओवर में मात्र 19 रन देकर तीन विकेट झटके जबकि सिद्धार्थ शर्मा और पंकज जसवाल ने दो-दो विकेट लिए। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Sanjeev

Recommended News

Related News