विनेश फोगाट ने पोलैंड ओपन में जीता स्वर्ण
punjabkesari.in Saturday, Jun 12, 2021 - 08:26 PM (IST)

नई दिल्ली : टोक्यो ओलम्पिक का कोटा हासिल कर चुकी भारत की महिला पहलवान विनेश फोगाट ने पोलैंड ओपन में यूक्रेन की क्रिस्टीना ब्रेजा को वारसॉ में 53 किग्रा वर्ग में 8-0 से हराकर स्वर्ण पदक जीत लिया। 26 वर्षीय विनेश का सत्र का यह तीसरा स्वर्ण पदक है। इससे पहले उन्होंने मार्च में मातियो पेलिकोन और अप्रैल में एशियाई चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीते थे भारत का प्रतियोगिता में यह दूसरा पदक है। इससे पहले रवि कुमार दहिया ने बुधवार को 61 किग्रा में रजत पदक जीता था।
इस बीच विनेश की टीम साथी अंशु मलिक बुखार होने के कारण 57 किग्रा वर्ग से हट गई। मौजूदा एशियाई चैंपियन का कोरोना टेस्ट भी कराया गया लेकिन उन्हें परिणाम आने तक आइसोलेशन में रखा गया है। अंशु मलिक के टूर्नामेंट से हटने से पहले दीपक पुनिया कोहनी की चोट के कारण पुरुष 86 किग्रा वजन वर्ग से हट गए थे।