फिफ्टी बनाने से चूके फिर भी एशिया का एक बड़ा रिकॉर्ड तोड़ गए कप्तान कोहली

punjabkesari.in Saturday, Oct 13, 2018 - 03:02 PM (IST)

जालन्धर : वेस्टइंडीज के खिलाफ हैदराबाद में चल रहे दूसरे टेस्ट के दौरान वेस्टइंडीज की टीम ने पहली पारी में रोस्टन चेज के शतक की बदौलत 311 रन बना लिए। इसके बाद भारतीय पारी को पृथ्वी शॉ के बाद विराट कोहली ने सहारा दिया। राजकोट टेस्ट में शतक लगाने वाले भारतीय कप्तान कोहली हैदराबाद में भी अच्छे टच में नजर आ रहे थे। वह वेस्टइंडीज के कप्तान जेसन होल्डर की गेंद पर 45 रनों पर आऊट होने से अपनी फिफ्टी तो पूरी नहीं कर पाए लेकिन इस दौरान वह एशिया का एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर गए। 

PunjabKesari

दरअसल विराट कोहली बतौर एशियाई कप्तान टेस्ट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। उन्होंने ऐसा कर पाकिस्तान के मिसबाह उल हक का रिकॉड तोड़ा। मिसबाह पाकिस्तान की कप्तानी करते हुए 99 पारियों में बतौर कप्तान एशिया में 4214 रन बना चुके थे। विराट कोहली ने वैस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टेस्ट में 45 रनों की पारी की बदौलत यह रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। कोहली ने मिसबाह के 4214 रनों का रिकॉर्ड तोडऩे के लिए सिर्फ 69 पारियां ही खेली हैं।

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Jasmeet

Recommended News

Related News