छा गए 'किंग' कोहली, T20 इतिहास में 11,000 रन पूरे करने वाले पहले भारतीय बने

punjabkesari.in Sunday, Oct 02, 2022 - 09:56 PM (IST)

गुवाहाटी : स्टार बल्लेबाज विराट कोहली रविवार को टी20 इतिहास में 11,000 रन पूरे करने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज बन गए। कोहली ने गुवाहाटी के बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम में साउथ अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच के दौरान यह उपलब्धि हासिल की। 

कोहली ने इस मुकाम तक पहुंचने के लिए वेन पार्नेल के ओवर में लॉन्ग ऑफ पर एक शानदार छक्का लगाया। पार्नेल के ओवर में उस छक्के के साथ कोहली ने इतिहास की किताब में अपना नाम दर्ज किया और टी20 इतिहास में 11,000 रन पूरे करने वाले पहले भारतीय बन गए। वहीं टी20 क्रिकेट में (ओवरऑल) 11 हजार रनों का आंकड़ा छूने वाले चौथे बल्लेबाज बने। उनके ऊपर ओवरऑल टी20 में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में बस क्रिस गेल, कीरोन पोलार्ड और शोएब मलिक हैं। 

मैच के दौरान कोहली ने अपनी क्लास दिखाई। एक पल के लिए, सूर्यकुमार सुंदर शॉट्स से सब कुछ मंत्रमुग्ध हो गया था, लेकिन कोहली ने मैदान के चारों ओर कुछ गुणवत्ता वाले शॉट्स के साथ अपने पुराने तेवर भी दिखाए। मैच में, भारत के बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव ने भी विशेष सूची में प्रवेश किया। उन्होंने T20I में 1000 रन पूरे किए और यह उपलब्धि हासिल करने वाले तीसरे सबसे तेज भारतीय बल्लेबाज बन गए।

आपको बता दें कि विराट कोहली ने 27 गेंदों में नाबाद 49 रनों की नाबाद पारी खेली। कोहली भारत के लिए अब सबसे ज्यादा टी20 रन बनाने वाले और दूसरे सबसे ज्यादा टी20 इंटरनेशनल रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। वहीं रोहित शर्मा ने इस पारी में 43 रन बनाए। उनके नाम अब 10587 रन दर्ज हो गए हैं। वहीं टी20 इंटरनेशनल में उन्होंने 3736 रन बनाए हैं। विराट के नाम 3712 टी20 इंटरनेशनल रन दर्ज हैं। यानी अब वह रोहित से महज 24 रन पीछे हैं। कोहली इन दिनों जिस अंदाज में बल्लेबाजी कर रहे हैं, उसे देख साफ है कि रोहित को पिछड़ने का निश्चित ही खतरा है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Rahul Singh

Recommended News

Related News