विराट कोहली ने पकड़ा एक हाथ से गजब का कैच, पत्नी अनुष्का शर्मा भी हो गई हैरान

punjabkesari.in Saturday, Apr 16, 2022 - 11:46 PM (IST)

स्पोर्ट्स डेस्क : दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाड़ी विराट कोहली कोहली भले ही बल्ले से कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाए। पर उन्होंने फिल्डिंग के दौरान शानदार कैच पकड़ स्टेडियम में मौजूद और सोशल मीडिया पर खूब तारीफें बटोरी। विराट ने दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान ऋषभ पंत की शॉट पर एक हाथ से कैच पकड़ा कर सभी को हैरान कर दिया।

PunjabKesari

दरअसल बेंगलुरु के लिए 17वां ओवर फेंकने आए मोहम्मद सिराज की दूसरी गेंद पर ऋषभ पंत ने छक्का जड़ दिया। अगली गेंद पर भी बड़ा शॉट लगाने के चक्कर में पंत ने हवाई शॉट खेला। पर इस शॉट के बीच में विराट कोहली आ गए और उन्होंने एक हाथ से छलांग लगाते हुए कमाल का कैच पकड़ लिया। इस कैच के बाद स्टेडियम में सभी दर्शक विराट कोहली का नाम चिल्लाने लगे। 

विराट कोहली की पत्नी अनुष्का शर्मा भी यह मैच देखने के लिए मैदान में पहुंची हुई थी। शानदार कैच पकड़ने के बाद विराट कोहली ने पत्नी अनुष्का की तरफ इशारा भी किया। इसकी फोटो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है। इस फोटो में विराट अनुष्का को देखते हुए कैच उन्हें समर्पित करते हुए दिख रहे हैं।

गौर हो कि रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने इस मैच में दिल्ली कैपिटल्स की टीम को 16 रन से हरा दिया है। पहले बल्लेबाजी के लिए बेंगलुरु की टीम ने मैक्सवेल और दिनेश कार्तिक की अर्धशतकीय पारी के बदौलत 189 रन बनाए। 190 रन का लक्ष्य का पीछा करने आई दिल्ली की टीम 173 रन ही बना पाई और मैच हार गई। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Raj chaurasiya

Related News