विराट कोहली के नाम जुड़ा अनोखा रिकॉर्ड, ऐसा करने वाले बने दुनिया के पहले बल्लेबाज

punjabkesari.in Thursday, Sep 19, 2019 - 02:40 PM (IST)

नई दिल्ली : भारतीय कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) क्रिकेट जगत के ऐसे पहले बल्लेबाज बन गए हैं जिनके नाम क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में 50 से ज्यादा की औसत है। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मोहाली टी-20 मैच में 72 रन बनाते ही कोहली के नाम यह अजब उपलब्धि जुड़ गई। कोहली ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मैच के दौरान टी-20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा रन बनाने का कारनामा भी अपने नाम कर लिया। कोहली के नाम अब 2440 रन हो गए हैं। उन्होंने रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को पीछा छोड़ा जिनके नाम 2434 रन थे। इस लिस्ट में मार्टिन गप्टिल (Martin Guptill) 2283 रनों के साथ तीसरे स्थान पर हैं। 

टी-20 इंटरनेशनल में सर्वाधिक 50+ स्कोर

Virat Kohli photo, Virat Kohli images, Virat Kohli pic
22 विराट कोहली
21 रोहित शर्मा
16 मार्टिन गुप्टिल
15 ब्रेंडन मैकुलम/क्रिस गेल
14 तिलकरत्ने दिलशान

विराट कोहली इसके साथ ही टी-20 इंटरनेशनल में रन चेज करते हुए सबसे अधिक औसत बनाए रखने वाले बल्लेबाज भी बन गए हैं। रन चेज के दौरान कोहली ने 30 पारियों में 1381 रन बनाए हैं। इस दौरान उनकी औसत 81.23 रही है। जबकि इस दौरान उन्होंने 15 अर्धशतक भी लगाए हैं।

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 50+ औसत

1 प्रारूप में - 84 खिलाड़ी
2 प्रारूप में - 3 खिलाड़ी
3 प्रारूप में - किंग कोहली

विराट कोहली की बल्लेबाजी औसत

Virat Kohli photo, Virat Kohli images, shreyas iyer
टेस्ट : 53.14
वनडे : 60.31
टी-20 इंटरनेशनल में : 50.85
अब अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट इतिहास में एकमात्र बल्लेबाज जिनकी तीनों प्रारूपों में 50+ औसत है!


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Jasmeet

Recommended News

Related News