दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना चाहती हूं : हैरिस

punjabkesari.in Tuesday, Mar 07, 2023 - 02:37 PM (IST)

मुंबई : गुजरात टाइटंस के खिलाफ 26 गेंद में 59 रन की आक्रामक पारी खेल चुकी यूपी वारियर्स की बल्लेबाज ग्रेस हैरिस ने कहा कि बुधवार को दिल्ली कैपिटल्स जैसी मजबूत टीम के खिलाफ वह अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना चाहती है । 

हैरिस ने फ्रेंचाइजी द्वारा जारी विज्ञप्ति में कहा ,‘‘ यूपी वारियर्स ने शानदार शुरूआत की है और टीम का मनोबल काफी बढ़ा हुआ है । हम दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ इस लय को कायम रखना चाहते हैं ।'' उन्होंने कहा ,‘‘ यह कठिन मैच होगा और सभी टीमें मजबूत हैं लेकिन हम हर तरह की परिस्थिति में अच्छे प्रदर्शन के लिये तैयार हैं । हम अपनी रणनीति पर बखूबी अमल करेंगे ।'' पहले मैच के बारे में उन्होंने कहा ,‘‘दूधिया रोशनी में पहला मैच खेलना शानदार रहा । काफी मजा आया ।'' 

बता दें कि दिल्ली कैपिटल्स और यूपी वारियर्स के बीच महिला प्रीमियर लीग का 5वां मैच नवी मुंबई के डॉ. डी वाई पाटिल स्पोर्ट्स अकादमी में शाम 7.30 बजे खेला जाएगा। दोनों टीमों ने अभी तक एक-एक मैच खेला है और अपने-अपने मुकाबले जीते हैं। लेकिन नेट रन रेट के कारण दिल्ली दूसरे स्थान पर जबकि यूपी तीसरे स्थान पर है। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Rahul Singh

Related News