दक्षिण अफ्रीका दौरे की नाकामी के बाद वार्न ने कड़े कदम उठाने की मांग की

punjabkesari.in Wednesday, Apr 04, 2018 - 10:01 AM (IST)

सिडनी: दक्षिण अफ्रीका दौरे पर आस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम की नाकामी और विवादों के बाद महान स्पिनर शेन वार्न ने कहा है कि खेल के हुक्मरानों की जवाबदेही तय होनी चाहिए । दक्षिण अफ्रीका ने चार टेस्ट मैचों की सीरीज 3-1 से जीती जो आस्ट्रेलिया के खिलाफ अपनी सरजमीं पर 1969-70 के बाद उसकी पहली जीत थी। तीसरे टेस्ट में गेंद से छेडख़ानी विवाद में पूर्व कप्तान स्टीव स्मिथ, उपकप्तान डेविड वार्नर और कैमरन बेनक्रोफ्ट पर प्रतिबंध लगा दिया गया।

हर ओहदे पर बदलाव : वार्न
वार्न ने कहा ,‘‘ आस्ट्रेलिया को कई सवालों का जवाब देना होगा और कुछ कड़े कदम उठाने होंगे । ’’ उन्होंने कहा ,‘‘ आस्ट्रेलिया को नए लोगों की जरूरत है जो खेल को लेकर जुनूनी हो और जिन्हें खेल की समझ हो। जवाबदेही तय होनी चाहिए। आस्ट्रेलिया शीर्ष पर लौट सकता है लेकिन सही लोगों की जरूरत है ।’’ वार्न ने कहा ,‘‘ हर ओहदे पर बदलाव चाहिए । शीर्ष पर जेम्स सदरलैंडसे लेकर क्रिकेट एक्सीलैंस प्रमुख पैट हावर्ड तक । कोच, बल्लेबाजी कोच सभी को समझना होगा ।’’ 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Punjab Kesari

Recommended News

Related News