कप्तानी से हटाने पर खुश नहीं हुए होंगे वॉर्नर, वह अच्छे टीम प्लेयर : ब्रेट ली

punjabkesari.in Monday, May 03, 2021 - 04:45 PM (IST)

स्पोर्ट्स डेस्क : सनराइजर्स हैदराबाद के लगातार मैच हारने और 6 में से मात्र एक आईपीएल मैच ही जीतने के कारण डेविड वार्नर को कप्तानी से हटाकर उनकी जगह केन विलियमसन को दे दी गई। कप्तानी से हटाए जाने और फिर राजस्थान राॅयल्स के खिलाफ बीते दिन मैच में ना खिलाने पर बहुत से लोग वार्नर के पक्ष में दिखाई दिए। इसमें ब्रेट ली का नाम भी शामिल हो गए है। 

ब्रेट ली ने एक शो के दौरान कहा, इस ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज ने आईपीएल में सबसे ज्यादा (54) अर्धशतक लगाए हैं। विराट कोहली (45) भी इस मामले में उनसे पीछे हैं। वो इकलौते बल्लेबाज हैं, जो रिकॉर्ड तीन बार 2015, 2017 और 2019 में ऑरेंज कैप जीत चुके हैं। 

उन्होंने कहा, कप्तानी से हटाने के फैसले से निश्चित ही वार्नर खुश नहीं हुए होंगे। लेकिन जैसा कि ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज हमेशा करते हैं कि वो हर फैसले को अच्छी भावना से लेते हैं और अपने मौका का इंतजार करते हैं। मुझे उम्मीद है कि वॉर्नर अच्छे टीम प्लेयर हैं और वो सनराइजर्स हैदराबाद की पूरी मदद करेंगे। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Sanjeev

Recommended News

Related News