अच्छा किया फिंच ! ऑस्ट्रेलियाई कप्तान की रिटायरमैंट पर कोहली ने दिया मैसेज
punjabkesari.in Saturday, Sep 10, 2022 - 10:38 PM (IST)

खेल डैस्क : भारत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने आईपीएल में आरसीबी की ओर से खेल चुके आरोन फिंच के साथ अपने जुड़ाव के दिनों को याद किया और साथ ही इस ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर को वनडे क्रिकेट से संन्यास लेने पर शुभकामनाएं भी दी। ऑस्ट्रेलिया के कप्तान आरोन फिंच ने शनिवार को वनडे क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी थी। न्यूजीलैंड के खिलाफ रविवार का वनडे प्रारूप में उनका आखिरी मैच होगा।
विराट ने फिंच पर अपने विचार व्यक्त करने के लिए इंस्टाग्राम का सहारा लिया। विराट ने कहा- बहुत अच्छा किया। इतने सालों में आपके खिलाफ और आरसीबी में आपके साथ खेलना शानदार रहा। अपने जीवन के अगले चरण का भरपूर आनंद उठाएं। फिंच ने आईपीएल 2020 में आरसीबी की ओर से खेलते हुए 22.33 की औसत से 268 रन बनाए थे। वह सीजन में केवल एक अर्धशतक लगा सके थे। आरसीबी उस सीजन में प्ले-ऑफ में पहुंची थी और चौथे स्थान पर रही थी।
फिंच ऑस्ट्रेलिया के आईसीसी पुरुष क्रिकेट विश्व कप 2023 टीम का हिस्सा नहीं होंगे, लेकिन वह इस साल के टी 20 विश्व कप में टीम की कप्तानी करेंगे। फिंच के लिए यह साल अच्छा नहीं गया। उन्होंने 13 वनडे मैचों में केवल 169 रन बनाए थे। 2013 में अपना डेब्यू करने के बाद फिंच ने 50 ओवर के प्रारूप में 145 मैच खेले जिसमें उन्होंने 39.13 की औसत से 5,401 रन बनाए। उन्होंने इस प्रारूप में 17 शतक और 30 अर्धशतक जड़े। उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 153* रहा।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Recommended News

PM मोदी के नेतृत्व में डबल इंजन सरकार पूरा कर रही है पंडित दीनदयाल का सपना: CM योगी

Vaman Dwadashi: अपनी झोली खुशियों से भरने के लिए आज करें ये उपाय

Shri Bhuvaneshwari Jayanti: सुखी एवं लंबी उम्र के लिए करें इन मंत्रों का जाप

Anant Chaturdashi: इस मुहूर्त में करें गणपति विसर्जन, सुख-समृद्धि से भर जाएगा घर