ये क्या ! कोच गौतम गंभीर की बात गलत ठहरा गए मोहम्मद शमी, आपने नोटिस किया ?
punjabkesari.in Friday, Mar 07, 2025 - 09:47 PM (IST)

खेल डैस्क : कोच गौतम गंभीर के दुबई मैदान वाले बयान पर मोहम्मद शमी ने स्पष्ट रूप से असहमति जताई। चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत की चार विकेट से जीत के बाद गौतम गंभीर ने कहा था कि भारत को दुबई में सभी मैच खेलने से कोई खास फायदा नहीं हुआ। उन्होंने इसे "अनुचित लाभ" की बात को खारिज करते हुए कहा था कि कौन सा अनुचित लाभ? हमने यहां एक दिन भी अभ्यास नहीं किया। हम आईसीसी अकादमी में प्रैक्टिस करते हैं, जहां की परिस्थितियां स्टेडियम से बिल्कुल अलग हैं। कुछ लोग बस हमेशा शिकायत करते रहते हैं, उन्हें बड़ा सोचना चाहिए।
इसके विपरीत, शमी ने माना कि दुबई में एक ही मैदान पर सभी मैच खेलने से भारत को निश्चित रूप से मदद मिली। उन्होंने कहा कि इससे हमें निश्चित रूप से फायदा हुआ क्योंकि हम परिस्थितियों और पिच के व्यवहार को जानते हैं। एक ही जगह पर सारे मैच खेलना एक प्लस पॉइंट है। मुख्य बात यह है कि आप एक ही मैदान पर खेल रहे हैं, तो आप पिच के व्यवहार को अच्छे से समझ सकते हैं। शमी ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 10 ओवर में 48 रन देकर 3 विकेट लिए थे और उनकी यह टिप्पणी गंभीर और कप्तान रोहित शर्मा के उस दावे के खिलाफ थी, जिसमें उन्होंने दुबई में खेलने को कोई विशेष लाभ नहीं माना था। उक्त बात शमी ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सेमीफाइनल मुकाबले के बाद कही थी।
इस मुद्दे पर पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने कहा कि मोहम्मद शमी कह रहे हैं कि दुबई में खेलने से उन्हें फ़ायदा है। गौतम गंभीर कह रहे हैं - 'क्या फायदा है, आप बस ज़िंदगी में शिकायत करते रहिए, आगे देखिए। हालांकि, कौन सही कह रहा है? क्या कोई फायदा है या नहीं? हम अपने सभी मैच दुबई में खेल रहे हैं। उन्होंने कहा कि इसके दो पहलू हैं। एक है यात्रा के कारण होने वाली समस्या। क्या यह कोई समस्या है? मैं यह नहीं कहूँगा कि आप सिर्फ इसलिए हारते हैं क्योंकि आपको ज्यादा यात्रा करनी पड़ती है। मैं इस बात से इनकार नहीं कर रहा कि थकान होती है, लेकिन यह कोई बड़ी बात नहीं है। आप अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेल रहे हैं। बता दें कि भारतीय टीम 9 मार्च को चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल में न्यूजीलैंड से भिड़ेगी। यह मैच दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में होगा।