जब धोनी आखिरी गेंद पर छक्का लगाने से चूके, 1 रन से हारा था भारत

punjabkesari.in Thursday, Aug 27, 2020 - 06:18 PM (IST)

स्पोर्ट्स डेस्क : क्रिकेट को अमरीका में प्रमोट करने के लिए चार साल पहले अगस्त में ही भारत और वेस्टइंडीज की टीमें टी-20 मैच में आमने-सामने हुई थी। उक्त मैच फ्लोरिडा की उस बेसबॉल ग्राऊंड पर हुआ था जब टेकअवे पिच लगाई गई थी। उम्मीद के मुताबिक इस टी-20 मैच में कुल 489 रन बने। वेस्टइंडीज की टीम ने पहले खेलते हुए ईविन लुईस के 48 गेंदों में लगाए शतक की बदौलत छह विकेट खोकर 245 रन बनाए थे।

जवाब में खेलने उतरी भारतीय टीम चार विकेट खोकर 244 रन ही बना पाई। केएल राहुल ने भारतीय टीम की ओर से महज 46 गेंदों पर शतक लगाया था। लेकिन मैच का मुख्य आकर्षण आखिरी गेंद पर धोनी का विकेट गिरना था। बड़े लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया की ओर से केएल राहुल ने 110, रोहित शर्मा ने 62 तो धोनी ने 43 रन बनाए।


आखिरी गेंद पर भारतीय टीम को दो रनों की जरूरत थी। गेंदबाज थे ड्वेन ब्रावो। भारतीय फैंस को उम्मीद थी कि धोनी अपने छवि अनुसार छक्के मारकर ही मैच जितवाएंगे लेकिन ब्रावो ने धीमी गेंद फेंककर धोनी को चकमा दे दिया। बॉल धोनी के बल्ले का किनारा लेकर फील्डर के हाथों में चली गई। टीम इंडिया ने एक रन से यह मैच गंवा दिया।


उक्त मैच में रिकॉर्ड 32 छक्के लगे थे। इनमें 11 टीम इंडिया ने तो 19 विंडीज बल्लेबाजों ने लगाए थे। टीम इंडिया की ओर से रोहित ने 4, केएल राहुल ने 5 तो धोनी ने दो छक्के लगाए। वहीं, विंडीज टीम की ओर से चार्लेस ने 7, लुईस ने 9, आंद्रे रसेल ने 2, पोलार्ड ने 2 तो ब्रैथवेट ने एक छक्का लगाया।

Jasmeet

Related News

KCL : विष्णु विनोद 17 छक्के उड़ाए, 32 गेंद में ठोका शतक

CPL 2024 में शक्केरे पैरिस ने जड़ा 124 मीटर लंबा छक्का, देखें सबसे लंबे छक्कों की लिस्ट

AUS vs ENG : ट्रेविस हेड का कहर, 7 गेंद में ठोके 35 रन, बनाया तेजतर्रार अर्धशतक

OTD 2007 : क्रिस गेल ने टी20 विश्व कप में खेली थी आक्रामक पारी, 57 गेंदों में बना दिए थे 117 रन

दलीप ट्रॉफी : ऋषभ पंत ने प्रथम श्रेणी क्रिकेट में ठोका 20वां अर्धशतक, मात्र इतनी गेंदों पर बनाए 61 रन

क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने सोशल मीडिया पर रचा इतिहास, 1 बिलियन फॉलोअर्स वाले पहले व्यक्ति बने

ब्रेंडन मैकुलम का World Record तोड़ने की राह पर यशस्वी जयसवाल, लगाने होंगे सिर्फ 8 छक्के

''शीर्ष पर मंत्र हमेशा एक ही रहा है'', 19 गेंदों में अर्धशतक लगाकर बोले ट्रैविस हेड

दलीप ट्राफी : शुभमन फ्लॉप, केएल राहुल ने जड़ी फिफ्टी, भारत बी 76 रन से जीता

दलीप ट्रॉफी : शाश्वत रावत के नाबाद 122 रन, भारत ए ने की वापसी