IND vs SL : अक्षर पटेल को आखिरी ओवर क्यों दिया, Hardik Pandya ने बताई वजह

punjabkesari.in Tuesday, Jan 03, 2023 - 11:31 PM (IST)

खेल डैस्क : वानखेड़े स्टेडियम में श्रीलंका के खिलाफ पहले टी-20 में जीत के साथ टीम इंडिया ने साल की विजयी शुरूआत की। टी-20 सीरीज के लिए हार्दिक पांड्या को कप्तान बनाया गया है। मैच दौरान हार्दिक द्वारा मुश्किल स्थिति में अक्षर पटेल से आखिरी ओवर करवाने पर सोशल मीडिया पर काफी बातें उठी थी। इन्हीं मुद्दों पर मैच खत्म होने के बाद प्रेस वार्ता के दौरान हार्दिक पांड्या बोले। हार्दिक ने कहा कि अब मुझमें लोगों को डराने की प्रवृत्ति आ गई है। लेकिन अगर मैं मुस्कुरा रहा हूं तो समझो सब ठीक है।

हार्दिक बोले- कल मैं ठीक से सो नहीं पाया था। पर्याप्त पानी नहीं पीने से ग्लूट्स अकड़ गए थे। वहीं, अक्षर को आखिरी ओवर देने पर हार्दिक ने कहा कि मैं इस टीम को मुश्किल हालात में डालना चाहता हूं क्योंकि इससे हमें बड़े मैचों में मदद मिलेगी। हम द्विपक्षीय स्तर पर बहुत अच्छे हैं और इस तरह हम खुद को चुनौती देने जा रहे हैं। सच कहूं तो सभी युवा खिलाडिय़ों ने आज हमें इस स्थिति से बाहर निकाला।

हार्दिक बोले- आज गेंदबाजी से पहले बातचीत बहुत साधारण थी, मैंने उन्हें (मावी) आईपीएल में अच्छी गेंदबाजी करते देखा है और मुझे पता है कि उनकी ताकत क्या है। मैंने उसे कहा कि आपने आप पर भरोसा करो। चिंता मत करो। वहीं, अपनी गेंदबाजी पर भी मैंने काम किया है। मैंने उस (इनस्विंगर) पर भी काम किया है। मैं नेट्स में गेंदबाजी कर रहा हूं और मुझे नई गेंद से गेंदबाजी करना पसंद है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Jasmeet

Related News