CSK के मुख्य कोच स्टीफन फ्लेमिंग ने बताया मुंबई से मिली हार का कारण

punjabkesari.in Sunday, May 02, 2021 - 01:30 PM (IST)

नई दिल्ली : चेन्नई सुपर किंग्स के मुख्य कोच स्टीफन फ्लेमिंग ने कहा है कि उन्होंने शानदार खेल दिखाया लेकिन कीरोन पोलार्ड को नहीं रोक पाए जिनके बेजोड़ व्यक्तिगत प्रदर्शन की बदौलत मुंबई इंडियन्स ने इंडियन प्रीमियर लीग के बड़े स्कोर वाले मैच में रोमांचक की जीत दर्ज की। 

पोलार्ड ने 8 छक्कों और 4 चौकों की मदद से 34 गेंद में 87 रन की पारी खेली जिससे मुंबई इंडियंस ने शनिवार रात 219 रन के मुश्किल लक्ष्य को हासिल किया। फ्लेमिंग ने मैच के बाद प्रेस कांफ्रेंस में कहा, ‘ऐसा लग रहा था कि हम शानदार प्रदर्शन कर रहे थे और यह पिछले काफी समय में संभवत: पोलार्ड की सर्वश्रेष्ठ पारी थी।’ 

उन्होंने कहा, ‘अगर आप इसे देखें तो उसने (पोलार्ड) अहम भूमिका निभाई। हमने काफी अच्छी चीजें की लेकिन उसे रोक नहीं पाए। टीम के नजरिए से हम एक बार फिर बल्लेबाजी करते हुए 200 रन के स्कोर को पार करने में सफल रहे, हमने कुछ विकेट हासिल किए और उन पर दबाव डाला और अंत में एक अच्छी पारी से हम हार गए।’ 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Sanjeev

Related News