WI vs AUS : क्रैग ब्रैथवेट ने Biceps दिखाकर उड़ाई इस ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज की खिल्ली
punjabkesari.in Sunday, Jan 28, 2024 - 03:02 PM (IST)
खेल डैस्क : विंडीज टीम ने ऑस्ट्रेलिया की धरती पर इतिहास रचते हुए 30 साल बाद टेस्ट मुकाबला जीता और दो टेस्ट मैचों की सीरीज ड्रॉ करवा ली। ऑस्ट्रेलिया के लिए इस मैच में शमर जोसेफ मैन ऑफ द मैच रहे। उन्होंने 7 विकेट लेकर ऑस्ट्रेलिया को मात्र 216 रन के लक्ष्य तक पहुंचने से रोक दिया। जीत से खुश वेस्टइंडीज के कप्तान क्रैग ब्रैथवेट ने पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन के दौरान ऑस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज रॉडनी हॉग को भी मुंह तोड़ जवाब दिया।
Windies skipper Kraigg Brathwaite calls out former Aussie quick Rodney Hogg after a win for the ages at the Gabba #AUSvWI pic.twitter.com/OMENyIW7rf
— cricket.com.au (@cricketcomau) January 28, 2024
ब्रैथवेट ने कहा कि मुझे यह (दिन-रात टेस्ट) पसंद है। हमने ऑस्ट्रेलिया में एक टेस्ट मैच जीता इसलिए यह आश्चर्यजनक है। हमारे लिए यह बहुत मायने रखता है, यहां टेस्ट मैच जीते हुए कई साल हो गए हैं। लेकिन मेरे लिए ये शुरुआत है। हमें ऐसा करते रहना चाहिए। मुझे कहना होगा कि हमारे पास दो शब्द थे जिन्होंने हमें इस टेस्ट मैच में प्रेरित किया। रॉडनी हॉग ने हमारे लिए दयनीय और निराशा जैसे शब्दों का इस्तेमाल किया। यही हमारे लिए प्रेरणा बने। हम दुनिया को दिखाना चाहते थे कि हम दयनीय नहीं हैं। और मुझे उससे (रॉडनी) पूछना चाहिए, क्या ये मांसपेशियां उसके लिए काफी बड़ी हैं (उसकी बाइसेप्स दिखाती हैं)। मैं दुनिया को दिखाना चाहता था कि हम किस चीज से बने हैं।
How good is Test cricket! #AUSvWI
— cricket.com.au (@cricketcomau) January 28, 2024
वहीं, स्टार गेंदबाज शमर की चोट पर ब्रैथवेट ने कहा कि डॉक्टर ने मुझसे कहा था कि शमर मैदान पर उतर सकता है। हमने उसका समर्थन किया। वह एक सुपरस्टार हैं। मैं जानता हूं कि वह भविष्य में वेस्ट इंडीज के लिए बहुत अच्छा काम करेगा। उनका विश्वास अविश्वसनीय है, उन्होंने मुझसे कहा कि जब तक हम इसे जीत नहीं लेते तब तक वह गेंदबाजी करना बंद नहीं करेंगे। हमें अपने खिलाड़ियों पर बहुत गर्व है, उन्होंने बहुत जोश और जज्बा दिखाया, खासकर पहले टेस्ट के बाद।
ऑस्ट्रेलियाई टीम पर ब्रैथवेट ने कहा कि यह देखकर बहुत अच्छा लगा कि वे बल्लेबाजी में किस तरह संघर्ष करते हैं। हम इस जीत से ही सीख सकते हैं। मेरा मानना है कि जितना अधिक उतना बेहतर, हम इसी तरह सीखते हैं। मैं निश्चित रूप से अधिक टेस्ट क्रिकेट पसंद करूंगा।
दोनों टीमें की प्लेइंग 11
वेस्टइंडीज : क्रैग ब्रैथवेट (कप्तान), टेगेनरीन चंद्रपॉल, किर्क मैकेंजी, एलिक अथानाजे, केवम हॉज, जस्टिन ग्रीव्स, जोशुआ दा सिल्वा (विकेटकीपर), केविन सिंक्लेयर, अल्जारी जोसेफ, केमार रोच, शमर जोसेफ।
ऑस्ट्रेलिया : उस्मान ख्वाजा, स्टीवन स्मिथ, मार्नस लाबुशेन, कैमरून ग्रीन, ट्रैविस हेड, मिशेल मार्श, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), मिशेल स्टार्क, पैट कमिंस (कप्तान), नाथन लियोन, जोश हेजलवुड।