मतदाताओं में जागरूकता जगाने के लिए IPL मैचों का इस्तेमाल करेगा चुनाव आयोग

punjabkesari.in Sunday, Apr 07, 2019 - 08:52 AM (IST)

मुंबई: महाराष्ट्र के मतदाताओं में मतदान के प्रति जागरूकता जगाने के लिए चुनाव आयोग आईपीएल के मैचों का इस्तेमाल करेगा। मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच तीन अप्रैल को हुए मैच में यह प्रयोग शुरू हो चुका है। एक अधिकारी ने बताया ,‘उस मैच में मतदाताओं में जागरूकता जगाने के लिए सभी संबंधित सामग्री दिखाई गई थी।’ उन्होंने कहा कि इससे पहले भारतीय निर्वाचन आयोग ने महाराष्ट्र के मुख्य निर्वाचन अधिकारी से मतदाता जागरूकता अभियान के लिए क्रिकेट बोर्ड से संपर्क करने के लिए कहा था। 

PunjabKesari
अधिकारी ने कहा कि बीसीसीआई के प्रतिनिधियों से मिलकर उन्हें संबंधित सामग्री दी गई और आगे भी मुंबई में होने वाले मैचों में ऐसा किया जाएगा। मैचों के दौरान सछ्वावना दूतों के जरिये मतदान के लिए प्रोत्साहित करने संबंधी बैनर और लघु विज्ञापन प्रर्दिशत और प्रसारित किये जायेंगे। इसके लिए एफएम रेडियो का भी इस्तेमाल किया जाएगा ।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

neel

Recommended News

Related News