विंबलडन की पूर्व उप विजेता लिस्की और तीसरी वरीय विकरी पहले दौर में बाहर

punjabkesari.in Wednesday, Oct 31, 2018 - 10:28 AM (IST)

मुंबईः अमेरिका की तीसरी वरीयता प्राप्त सचिया विकरी और विंबलडन की पूर्व उप विजेता जर्मन खिलाड़ी सैबाइन लिस्की 125,000 डालर इनामी एलएंडटी मुंबई ओपन टेनिस टूर्नामेंट के पहले दौर में बाहर हो गई। दो महीने बाद अपना पहला मैच खेल रही विकरी जब 6-2, 5-7, 1-5 से पीछे चल रही थी तब उन्होंने मैच से हटने का फैसला किया।          

लिस्की को जापान की आठवीं वरीयता प्रापत नाओ हिबिनो ने 3-6, 6-3, 6-4 से हराया। पिछले साल की उप विजेता स्लोवानिया की डालिला जाकुपोविच ने भी रूस की वेरोनिका कोडेरमेटोवा को 6-4, 6-1 से हराकर अगले दौर में प्रवेश किया।
Sports, WTA, Mumbai, Wimbledon, Sabine Lisicki, Sachia Vickery           

भारत की नंबर दो करमन कौर थांडी बुधवार को शीर्ष वरीयता प्राप्त चीनी खिलाड़ी साइसाइ झेंग से भिड़ेगी। करमन ने इस मैच के बारे में कहा, ‘‘मैंने टूर्नामेंट में अपने लिये बड़े लक्ष्य तय किये हैं लेकिन मैं साइसाइ के खिलाफ पहले मैच पर ध्यान केंद्रित कर रही हूं और मैं अपना शत प्रतिशत दूंगी।’’     


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Rahul

Recommended News

Related News