विंडीज कप्तान जैसन होल्डर ने कहा- इस तरह से हारना बेहद शर्मनाक

punjabkesari.in Monday, Oct 15, 2018 - 09:51 AM (IST)

हैदराबाद: विंडीज के कप्तान जैसन होल्डर ने रविवार को यहां भारत से तीन दिन के अंदर मैच गंवाने को शर्मनाक बताते हुए कहा कि बल्लेबाजी के लिए आसान पिच पर इस तरह की हार को पचा पाना आसान नहीं है। विंडीज की टीम श्रृंखला के दोनों ही मैच तीन दिन में हार गयी। पहले मैच को टीम ने पारी के अंतर से गंवाया था तो वही दूसरे टेस्ट में उन्हें 10 विकेट की करारी शिकस्त झेलनी पड़ी। 
PunjabKesari
होल्डर ने कहा, ‘ईमानदारी से कहूं तो इस तरह की हार को पचा पाना आसान नहीं। मैं यह समझने की कोशिश कर रहा हूं कि ऐसा क्यों हो रहा है। यह ऐसा मामला है जिसे हम सब को मिलकर सुलझाना है जिसमें प्रबंधन, चयनकर्ता और खिलाड़ी सब शामिल हैं। इसकी सबसे ज्यादा जिम्मेदारी खिलाडिय़ों की है और हमें अपने खेल को लेकर जिम्मेदार होना होगा।’ 
PunjabKesari
श्रृंखला के सकारात्मक पहलुओं के बारे में पूछे जाने पर विंडीज के कप्तान ने रोस्टन चेज और शरमन लुईस के प्रदर्शन की तारीफ की। उन्होंने कहा, ‘हमारे लिये यह मुश्किल श्रृंखला थी और हम अपना सर्वश्रेष्ठ खेल नहीं खेल सके। अगर पिछले दो साल के हमारे प्रदर्शन को देखें तो हमें कुछ अच्छे नतीजे मिले हैं। भारत विश्व में नंबर एक टीम है और हमें कड़ी चुनौती के बारे में पता था। वे शानदार टीम है खास कर अपने घर में। हमारे लिए रोस्टन चेज का प्रदर्शन सकारात्मक रहा। मुझे लगता है शेरमन ने भी अच्छा प्रदर्शन किया।’  
PunjabKesari
उन्होंने माना कि पिछले कुछ समय से टीम की बल्लेबाजी परेशानी का सबक रही है। होल्डर ने कहा, ‘आप महसूस कर सकते है और ईमानदारी से कह सकते हैं कि हमने ज्यादा रन नहीं बनाए। ऐसा पिछले कुछ समय से हो रहा है, हम निरंतर प्रदर्शन नहीं कर पा रहे है। हम उतने रन नहीं बना पा रहे हैं जितने कि हमें जरूरत है।’          


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Rahul

Recommended News

Related News