World Cup Final देखने पहुंची भारतीय क्रिकेटरों की Wives, टीम इंडिया को चीयर्स करते दिखीं जोश में
punjabkesari.in Sunday, Nov 19, 2023 - 04:01 PM (IST)
खेल डैस्क : अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में 12 साल बाद क्रिकेट विश्व कप 2023 का फाइनल खेल रही भारतीय टीम का उत्साह बढ़ाने के लिए स्टेडियम में बड़ी संख्या में दर्शक मौजूद रहे। नीले रंग की जर्सी में स्टेडियम में बैठे दर्शक किसी नीली समुद्र की तरह लग रहे थे। इसी बीच भारतीय क्रिकेटरों का उत्साह बढ़ाने के लिए उनकी पत्नियां भी पहुंची थीं। वीवीआईपी बॉक्स में रोहित शर्मा की पत्नी रितिका सजदेह, विराट कोहली की पत्नी अनुष्का शर्मा, केएल राहुल की पत्नी अथिया शेट्टी चहकती हुई नजर आईं।
Anushka Sharma with her Mother in the stands😍❤️
— 𝙒𝙧𝙤𝙜𝙣🥂 (@wrogn_edits) November 19, 2023
Athiya, Ritika, Rivaba and priti also there#viratkohli #anushkasharma #INDvsAUSfinal pic.twitter.com/wgExxrkzGw
---
बॉलीवुड सेलिब्रेटी रणवीर सिंह, दीपिका पादुकोण भी मैच देखने पहुंचे।