भारत की प्रगनिका बनी विश्व अंडर 7 स्कूल शतरंज चैम्पियन
punjabkesari.in Sunday, Mar 30, 2025 - 08:37 PM (IST)

सर्बिया, (निकलेश जैन) आखिर क्यूँ भारतीय शतरंज इस समय दुनिया की शतरंज का केंद्र बना हुआ है इसका जबाब है देश में मौजूद शानदार प्रतिभाओं का खजाना। सर्बिया में सम्पन्न हुई विश्व स्कूल शतरंज चैंपियनशिप में कुल 43 देशो से विभिन्न आयु वर्गो के 462 खिलाड़ियों नें प्रतिभागिता की । भारत से इस प्रतियोगिता में 22 खिलाड़ियों के दल नें भाग लिया और एक स्वर्ण और दो रजत पदक अपने नाम किए ।
भारत की सात वर्षीय खिलाड़ी प्रागनिका वाका लक्ष्मी नें 9 राउंड में से सभी नौ राउंड जीतकर अंडर 7 बालिका वर्ग का विश्व स्कूल खिताब अपने नाम किया । प्रागनिका नें अपनी नजदीकी प्रतिद्वंदीयों से दो अंक की बढ़त के साथ स्वर्ण पदक हासिल किया । 7 अंक बनाकर बेहतर टाईब्रेक के आधार पर उज्बेकिस्तान की मोहिनूर अजम्खुजेवा दूसरे और न्यूज़ीलैंड की जिंतियान वेरा तीसरे स्थान पर रही ।
बालक अंडर 7 वर्ग में भारत के ओम गोट्टुमुकला नें 7.5 अंक बनाकर रजत पदज जीता ,9 अंक बनाकर कज़ाकिस्तान के अब्दुल मालिक स्वर्ण और रूस के ऑस्कर फटख्लिसलमोव 6.5 अंक बनाकर कांस्य पदक जीतने में कामयाब रहे ।
बालिका वर्ग में भारत को एक और पदक मिला अंडर 11 बालिका वर्ग में भारत की दिवि विजेश दुर्भाग्यशाली रही क्यूंकी पहले स्थान पर टाई होने पर टाईब्रेक के कारण 8 अंक बनाकर वह दूसरे तो इतने ही अंक बनाकर मंगोलिया की चिंजोरीग नंदिनजिगुर पहले स्थान पर रही और दिवि को रजत पदक से ही संतोष करना पड़ा जबकि मंगोलिया की ही मुंख आयलगु तीसरे स्थान पर रही ।