प्रसिद्ध या शार्दुल की जगह अर्शदीप को चुनना बेहतर होता, भारत की हार पर बोला पूर्व PAK कप्तान

punjabkesari.in Friday, Dec 29, 2023 - 05:17 PM (IST)

स्पोर्ट्स डेस्क : बॉक्सिंग डे टेस्ट में दक्षिण अफ्रीका के हाथों भारत करारी हार के बाद पाकिस्तान के पूर्व कप्तान सलमान बट ने कहा कि प्रसिद्ध कृष्णा या शार्दुल ठाकुर की जगह अर्शदीप सिंह को चुनना चाहिए था। सेंचुरियन के सुपरस्पोर्ट पार्क में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ भारत को पारी और 32 रन से हार का सामना करना पड़ा।

सेंचुरियन में जीत के साथ प्रोटियाज ने दो मैचों की टेस्ट सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। दक्षिण अफ्रीका ने डीन एल्गर के शानदार 185 रनों की बदौलत 408 रन बनाए और भारतीयों को 245 और 131 रनों पर आउट कर बड़े अंतर से मैच जीत लिया। सेंचुरियन में अपनी हार के बाद भारत 3 जनवरी को केपटाउन के वांडरर्स स्टेडियम में दक्षिण अफ्रीका से भिड़ने के लिए तैयार होगा, जहां उन्होंने कभी टेस्ट मैच नहीं जीता है। 

अपने यूट्यूब चैनल पर बोलते हुए बट ने कहा, 'प्रसिद्ध कृष्णा या शार्दुल ठाकुर को खिलाने के बजाय यह बेहतर होता अगर भारत अर्शदीप सिंह को टीम में चुनता। वह 135 किलोमीटर प्रति घंटे से अधिक की रफ्तार से गेंदबाजी करते हैं और गेंद को दोनों तरफ स्विंग भी कराते हैं। हो सकता है कि वह टेस्ट में प्रभावी हों प्रसिद्ध कृष्णा और शार्दुल ठाकुर ने कई आसान बाउंड्री गेंदें दीं।' 

उन्होंने कहा कि भारत के कप्तान रोहित शर्मा एक अनुभवी खिलाड़ी हैं और विश्व कप फाइनल में मिली हार से उबर चुके हैं। भारत पिछले महीने अहमदाबाद में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2023 वनडे विश्व कप फाइनल में अंतिम मैच में हार गया था। बट ने कहा, 'मुझे ऐसा नहीं लगता। यह एक अलग खेल है। रोहित एक अनुभवी खिलाड़ी हैं जो अपने करियर के अंतिम पड़ाव पर हैं और उनके पास ढेर सारी उपलब्धियां हैं। यह फाइनल था और भारत जीत नहीं सका; इतना ही। मुझे यकीन है कि वह विश्व कप फाइनल की हार से उबर चुके हैं।' 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Sanjeev

Related News