सुमित मलिक ने हासिल किया ओलंपिक कोटा, ऐसा करने वाले 7वें भारतीय पहलवान बने

punjabkesari.in Saturday, May 08, 2021 - 01:29 PM (IST)

स्पोर्ट्स डेस्क : भारतीय पहलवान सुमित मलिक ने बुल्गारिया के सोफिया में जारी विश्व ओलिंपिक गेम्स क्वॉलिफाइंग टूर्नामेंट के 125 kg केटेगरी के फाइनल में पहुंचते हुए ओलंपिक कोटा हासिल कर लिया है। 

PunjabKesari

उन्होंने वेनेजुएला के डेनियल डियाज को 5-0 से करारी हार देते हुए ओलंपिक कोटा हासिल किया। अब विश्व ओलिंपिक गेम्स क्वॉलिफाइंग टूर्नामेंट के फाइल में उनका सामना रूस के सरगेई कोजिरेव से होगा। 

सुमित फ्रीस्टाइल में पुरुष वर्ग में ओलिंपिक कोटा हासिल करने वाले चौथे और ओवरआल (पुरुष पहलवान और महिला पहलवान) सातवें भारतीय पहलवान हैं। इससे पहले रवि दहिया (57 किग्रा), बजरंग पुनिया (65 किग्रा) और दीपक पुनिया (86 किग्रा) ने 2019 ओलिंपिक क्वॉलिफिकेशन में ओलिंपिक टिकट हासिल किया था। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Sanjeev

Recommended News

Related News