यूलिमार रोजस ने जीता तीसरा विश्व ट्रिपल जंप खिताब

punjabkesari.in Tuesday, Jul 19, 2022 - 07:35 PM (IST)

यूजीन : वेनेजुएला की शीर्ष एथलीट युलिमर रोजस ने विश्व एथलेटिक्स चैम्पियनशिप में तिहरी कूद का तीसरा विश्व चैंपियनशिप खिताब जीत लिया है। रोजस ने सोमवार को हेवर्ड फील्ड में हुए फाइनल में 15.47 मीटर के प्रयास के साथ स्वर्ण जीता, जो चैम्पियनशिप रिकॉर्ड से सिर्फ 3 सेंटीमीटर कम है। वेनेज़ुएलन खिलाड़ी ने दूसरे दौर में 15.47 मीटर (1.9 मीटर/सेकेंड) में दो और 15.00 मीटर से ऊपर की कूद के साथ स्वर्ण जीता जबकि जमैका की ओलिम्पिक रजत पदक विजेता शनीका रिकेट्स ने 14.89 मीटर के प्रयास के साथ रजत हासिल किया। 

अमरीका की टोरी फ्रैंकलिन ने सीजन के सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 14.72 मीटर की बदौलत विश्व चैंपियनशिप में और घरेलू धरती पर इस स्पर्धा में अपने देश को पहला पदक दिलाया। रोजस ने कहा कि अभी तक विश्वास नहीं हो रहा है। मैं इससे भी लंबी छलांग चाहती थी, लेकिन मैं इस खूबसूरत स्टेडियम में भीड़ को देखने के लिए वापस आकर खुश हूं। आगे भी चैंपियनशिप आएंगी और मुझे उम्मीद है कि मैं अपने देश के लिए खिताब जीतना जारी रखूंगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Jasmeet

Related News