युवराज ने तोड़ी चुप्पी, कहा- इन्हीं की वजह से दोबारा क्रिकेट में वापसी की

punjabkesari.in Sunday, Jul 22, 2018 - 01:18 PM (IST)

नई दिल्लीः भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज युवराज सिंह ने राष्ट्रीय क्रिकेट एकेडमी (एनसीए) के बारे में चल रही नकारात्मक खबरों पर अब अपनी चुप्पी तोड़ दी है। खबरें के मुताबिक भारतीय खिलाड़ी एनसीए से मिल रही सुविधाओं से खुश नहीं हैं। भारतीय विकेटकीपर रिद्धिमान साहा की चोट के लिए तो यहां तक कहा जा रहा है कि एनसीए के सीनियर फिजियो की गलती की वजह से उनकी चोट पहले से ज्यादा बढ़ गई है।

PunjabKesari

खबरों की मानें तो साहा की चोट का गंभीर होने का मुख्य कारण एनसीए स्टाफ है। साहा के अलावा भुवनेश्वकर कुमार और मोहम्मद शमी भी इंग्लैंड दौरे पर टीम इंडिया में वापसी के लिए कठोर संधर्ष कर रहे हैं। शमी यो-यो टेस्ट पास नहीं पूरा कर पाए और भुवनेश्वर की पीठ दर्द मुसीबत बन रही। अब इस बीच युवराज ने एनसीए एकेडमी का बचाव किया। उन्होंने कहा कि एनसीए की वजह से ही मैं कैंसर के बाद एक बाद फिर क्रिकेट में वापिस आ सका। 

PunjabKesari

युवराज ने राष्ट्रीय क्रिकेट एकेडमी का बचाव करते हुए ट्वीट किया। उन्होंने लिखा, ''मैं एनसीए को लेकर काफी आलोचनाएं सुन रहा हूं। हालांकि मैं अपना अनुभव साझा करना चाहता हूं और यह बताना चाहूंगा कि कैंसर के बाद नेशनल क्रिकेट एकडेमी में मिली सुविधाओं के कारण ही मैं दोबारा क्रिकेट खेल पाया। यहां बेस्ट ट्रेनर्स और फिजियो की देखरेख में खिलाड़ियों को चोट से उबरने में मदद मिलती है।''


बीसीसीआई के एक अधिकारी ने बातचीत में कहा, ''भुवनेश्वर कुमार के अलावा कुछ अनुभवी खिलाड़ियों ने एनसीए में मिल रही सुविधाओं की शिकायत की। उनके मुताबिक एकेडमी में रहने से उनको कोई भी फायदा नहीं हो रहा है।''

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Mohit

Recommended News

Related News