अभिषेक शर्मा की सोशल मीडिया पोस्ट पर युवराज सिंह की तीखी टिप्पणी
punjabkesari.in Wednesday, Oct 09, 2024 - 01:11 PM (IST)
स्पोर्ट्स डेस्क : बांग्लादेश के खिलाफ रविवार को पहले टी20 मैच में 128 रनों के मामूली लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत के सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा और संजू सैमसन ने टीम को अच्छी शुरुआत दी। जैसे ही दोनों ने लय पकड़ी अभिषेक 7 गेंदों पर 16 रन बनाकर रन आउट हो गए। इस तरह से विकेट गंवाने की निराशा बल्लेबाज के चेहरे पर साफ झलक रही थी। हालांकि भारत ने मैच बड़े अंतर से जीत लिया, लेकिन अभिषेक आलोचनाओं से बच नहीं पाए।
पहले टी20 मैच के खत्म होने के बाद अभिषेक ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर की जिसमें लिखा था, 'हर रन, हर गेंद-यह सब टीम के लिए है।' अभिषेक के गुरु युवराज सिंह भी पीछे नहीं हटे और सलामी बल्लेबाज की पोस्ट पर आलोचनात्मक टिप्पणी की। युवराज ने लिखा, 'केवल तभी जब हम अपने दिमाग का सही इस्तेमाल करें।'
कुछ समय पहले ही अभिषेक ने अपना पहला टी20 शतक लगाया था जिससे चयनकर्ताओं को सबसे छोटे प्रारूप के चयन को लेकर बड़ी परेशानी हुई थी। बीसीसीआई द्वारा जारी एक वीडियो में अभिषेक ने शतक के बाद युवराज सिंह के साथ अपनी बातचीत के बारे में बताया था, जिसमें उन्होंने खुलासा किया था कि जब वह शून्य पर आउट हुए थे (पिछले मैच में) तो युवराज बहुत खुश थे।
Yuvraj singh wasn’t happy with Abhishek Sharma’s dismissal. pic.twitter.com/aQLvqfdgdQ
— Vipin Tiwari (@Vipintiwari952) October 7, 2024
उन्होंने कहा था, 'मैंने कल उनसे (युवराज) बात की और उन्होंने कहा कि मुझे नहीं पता क्यों, लेकिन जब मैं शून्य पर आउट हुआ तो वह बहुत खुश थे। उन्होंने कहा कि यह एक अच्छी शुरुआत है। मुझे लगता है कि उन्हें मेरे परिवार की तरह ही मुझ पर बहुत गर्व होना चाहिए।'
गौर हो कि युवराज और अभिषेक के बीच का रिश्ता पारंपरिक तालमेल से कहीं बढ़कर है, जो एक पूर्व और एक मौजूदा भारतीय क्रिकेटर के बीच होता है। अभिषेक ने एक वीडियो में कहा था, 'मैं उनकी वजह से इस स्तर पर खेल रहा हूं। उन्होंने मुझ पर बहुत मेहनत की है। पिछले दो-तीन सालों से उन्होंने न केवल मेरे क्रिकेट पर बल्कि मैदान के बाहर भी बहुत मेहनत की है।'