ऋषभ पंत की खराब फॉर्म देखकर आगे आए युवराज, गेम सुधारने के लिए दिए अहम टिप्स

punjabkesari.in Tuesday, Sep 24, 2019 - 08:54 PM (IST)

स्पोर्ट्स डेस्क:  बेंगलुरू के एम.चिन्नस्वामी में खेले गए भारत और दक्षिण के बीच टी20 सीरीज का आखिरी मुकाबला में अफ्रीकी टीम ने भारत को 9 विकेटों से हार दिया। जिसके बाद टीम इंडिया के युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) की जमकर आलोचना हुई। ऐसे में भारतीय टीम के पूर्व बल्लेबाज युवराज सिंह (Yuvraj Singh) ने कहा कि दबाव बनाने से ऋषभ को इससे कोई फायदा नहीं होगा। 

ऋषभ पंत को इस चीज की है आवश्यकता

PunjabKesari, rishabh pant photo, rishabh pant image, ऋषभ पंत
एक वेबसाइट से बातचीत के दौरान युवराज सिंह ने कहा, 'किसी को कैरेक्टर के अनुसार ऋषभ को मेंटर करने की आवश्यकता है। दबाव बनाने से ऋषभ को इससे कोई फायदा नहीं होगा। उसके पास बहुत क्षमता है, कप्तान और कोच को उसे सलाह देने की जरूरत है। टीम को मीडिया में ऋषभ के बारे में बयान देना बंद करना होगा।' वही युवी ने आगे कहा, 'ऋषभ पंत के पास सबसे अच्छी क्षमता मैच में जीत दिलाने की है। खिलाड़ियों के मानसिक पहलू पर ध्यान देने की जरूरत है।'


सबसे ज्यादा पढ़े गए

neel

Recommended News

Related News