ZIM vs IND : केएल राहुल की वापसी हुई फीकी, 1 रन पर आऊट, फैंस ने लगाई क्लास
punjabkesari.in Saturday, Aug 20, 2022 - 04:47 PM (IST)

खेल डैस्क : टीम इंडिया में लंबे समय बाद वापसी कर रहे केएल राहुल की वापसी निराशाजनक रही। हरारे के मैदान पर जिमबाब्वे के खिलाफ दूसरे वनडे में ओपनिंग पर आए केएल राहुल महज एक रन बनाकर पवेलियन लौट गए। राहुल को पहले वनडे में बल्लेबाजी का मौका नहीं मिला था क्योंकि शिखर धवन और शुभमन गिल ने नाबाद 81 और 82 रन बनाकर टीम इंडिया को 10 विकेट से जीत दिला दी थी। दूसरे वनडे में केएल राहुल खुद ओपनिंग पर आए लेकिन बड़ा स्कोर किए बगैर पवेलियन लौट गए। राहुल को जिमबाब्वे के गेंदबाज न्याउची ने पगबाधा आऊट किया।
हालांकि शनिवार को दूसरा वनडे शुरू होने से पहले ही केएल राहुल फैंस के गुस्से का शिकार हो गए थे। इसका बड़ा कारण बने थे दीपक चाहर जिन्होंने पहले वनडे में शानदार गेंदबाजी कर जिमबाब्वे को कम स्कोर पर रोकने में टीम इंडिया की मदद की थी। दीपक चाहर को दूसरे वनडे के लिए प्लेइंग-11 में शामिल नहीं किया गया जिसके चलते फैंस उनसे निराश दिखे।
Comeback knock for KL Rahul ends at 1. Misses a straight delivery from Victor Nyauchi. #ZIMvIND
— Subhayan Chakraborty (@CricSubhayan) August 20, 2022
Kl rahul is one useless captain resting chahar and opting to bowl first against a weak team and highly overated...definitely not captaincy material
— Arjun (@iarjun123) August 20, 2022
ट्विटर यूजर शरद गोस्वामी ने लिखा- केएल राहुल अजीबो-गरीब चीजें कर रहा है। गेंदबाजी करने का विकल्प चुना और दीपक चाहर को छोड़ दिया जिन्होंने चोट के बाद 1 मैच खेला है। कैसा बेहूदा फैसला। अन्य फैंस ने भी दीपक को प्लेइंग-11 में जगह न देने पर राहुल की निंदा की।
Comeback knock for KL Rahul ends at 1. Misses a straight delivery from Victor Nyauchi. #ZIMvIND
— Subhayan Chakraborty (@CricSubhayan) August 20, 2022
#KLRahul is doing bizzare things. Opted to bowl & left out #deepakchahar who has played on 1 match after injury. What kind of senseless decision.
— Sharad Goswami (@sharadgoswamis) August 20, 2022
मैच की बात की जाए तो एक बार फिर से भारतीय गेंदबाजों ने कमाल की गेंदबाजी करते हुए जिमबाब्वे को महज 161 रन पर रोक दिया। टीम इंडिया के लिए शार्दुल ठाकुर ने 38 रन देकर 3 विकेट लिए। मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव और दीपक हुड्डा ने 1-1 विकेट लिया।