शिविर शुरु होने से पहले सभी साइकिलिस्ट, सहयोगी सदस्य कोविड-19 जांच में निगेटिव: साइ

punjabkesari.in Saturday, Aug 08, 2020 - 04:45 PM (IST)

नयी दिल्ली, आठ अगस्त (भाषा) भारतीय खेल प्राधिकरण ने शनिवार को कहा कि 14 अगस्त से शुरू होने वाले राष्ट्रीय शिविर से पहले यहां पहुंचने वाले सभी साइकिलिस्टों और सहयोगी कर्मचारियों का कोविड-19 परीक्षण का नतीजा निगेटिव आया है।

इंदिरा गांधी राष्ट्रीय स्टेडियम में होनी वाली शिविर के लिए 11 साइकिलिस्टों, चार कोचों और 16 सहायक कर्मचारियों की टीम पहले ही यहां पहुंच चुकी है और अनिवार्य पृथकवास के दौर से गुजर रही है।

साइ से जारी विज्ञप्ति के मुताबिक, ‘‘ एक सक्रिय, अनिवार्य कदम के रूप में साइ ने यहां पहुंचने वाले सभी एथलीटों, कोचों, सहयोगी सदस्यों सहित सभी प्रतिभागियों को कोविड-19 परीक्षण किया है। परीक्षण रिपोर्ट इस बात की पुष्टि हुई है कोई भी कोरोना वायरस से संक्रमित नहीं हैं।’’
एक और एहतियाती कदम के रूप में 14 अगस्त से अभ्यास शुरू होने से पहले खिलाड़ियों और कोचों की जांच होगी जिसमें उन्हें निगेटिव आना होगा।

विज्ञप्ति के मुताबिक, ‘‘ जिस पृथकवास क्षेत्र में एथलीट, कोच और सहायक कर्मचारी रखे गए हैं उसे ‘ग्रीन जोन’ के रूप में चिह्नित किया गया है और किसी भी बाहरी व्यक्ति को उस क्षेत्र में जाने या टीम के साथ बातचीत करने की अनुमति नहीं है। इससे पूरी तरह से स्वच्छता सुनिश्चित हो सकेगी।’’
उन्होंने बताया, ‘‘ इसके अतिरिक्त वहां हर समय एक चिकित्सक और नर्सिंग स्टाफ तैनात रहेंगे, जिससे किसी भी आकस्मिक आपात स्थिति से निपटा जा सके । साइ तथा स्वास्थ्य मंत्रालय के मानक संचालन प्रक्रिया (एसओपी) के दिशानिर्देशों को सख्ती से लागू किया जा रहा है।’’


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

PTI News Agency

Recommended News

Related News