भारतीय महिला के सामने टीम अंडर-23 फुटबॉल टूर्नामेंट में अमेरिका की चुनौती

punjabkesari.in Friday, Jun 24, 2022 - 10:42 PM (IST)

नयी दिल्ली : भारतीय महिला फुटबॉल टीम शनिवार को स्वीडन के लारोड्स आईपी में तीन देशों की अंडर 23 टूर्नामेंट के दूसरे मैच में अमेरिका के खिलाफ आक्रामक खेल का सहारा लेने की कोशिश करेगी। पिछले मैच में इंजरी-टाइम (आखिरी क्षणों) में गोल खाने के कारण टीम को स्वीडन के खिलाफ 0-1 से हार का सामना करना पड़ा था।

 

इस हार के बाद भी कोच सुरेन छेत्री की टीम के प्रदर्शन की काफी तारीफ हुई। छेत्री ने कहा- अगर हम जीतना चाहते हैं, तो हमें गोल करना होगा। हम इस मैच में भी वैसे ही खेलेंगे जैसे हमने स्वीडन के खिलाफ खेला था। टीम इस बार अधिक आक्रमण करने पर ध्यान देगी।


कोच ने कहा- पिछले मुकाबले में हार का सामना करना दुखद था लेकिन लड़कियों ने विश्व फीफा रैंकिंग में दूसरे स्थान पर काबिज टीम के खिलाफ अपना सर्वश्रेष्ठ प्रयास किया था। स्वीडन के खिलाफ शानदार प्रदर्शन करने वाली गोलकीपर अदिति चौहान ने कहा- मैं उस प्रदर्शन से काफी खुश हूं । यह शायद अब तक का मेरा सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा है। सीनियर खिलाड़ी के तौर पर आप खुद से ऐसा ही उम्मीद करते है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Jasmeet

Recommended News

Related News