सुदेवा दिल्ली ने ट्राउ एफसी को 4-1 से हराया
punjabkesari.in Thursday, Feb 23, 2023 - 09:17 AM (IST)

नयी दिल्ली, 22 फरवरी (भाषा) सुदेवा दिल्ली का आई-लीग फुटबॉल प्रतियोगिता में बिना जीत के आठ मैचों का सिलसिला बुधवार को यहां ट्राउ एफसी पर 4-1 की जीत के साथ समाप्त हो गया।
यह इस सत्र में उसकी अपने घरेलू मैदान पर पहली जीत है। तालिका में सबसे निचले स्थान पर चल रही सुदेवा दिल्ली की टीम ने चौथे स्थान की टीम ट्राउ के खिलाफ शुरू से ही अच्छा प्रदर्शन किया और दमदार जीत हासिल की।
सुदेवा की तरफ से पहला गोल आर ललबियाकलियाना ने 31वें मिनट में किया। इसके तीन मिनट बाद सिएलनथांग लोत्जेम ने बढ़त को दोगुना कर दिया।
बिद्यानंद सिंह (42वें) ने मध्यांतर से ठीक पहले ट्राउ की तरफ से गोल किया, लेकिन एलेक्सिस गोमेज़ (57वें पेनल्टी) और ह्रीवेई पाओ (69वें) ने दो और गोल कर मेजबान टीम को आसान जीत दिलाई।
यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।
यह इस सत्र में उसकी अपने घरेलू मैदान पर पहली जीत है। तालिका में सबसे निचले स्थान पर चल रही सुदेवा दिल्ली की टीम ने चौथे स्थान की टीम ट्राउ के खिलाफ शुरू से ही अच्छा प्रदर्शन किया और दमदार जीत हासिल की।
सुदेवा की तरफ से पहला गोल आर ललबियाकलियाना ने 31वें मिनट में किया। इसके तीन मिनट बाद सिएलनथांग लोत्जेम ने बढ़त को दोगुना कर दिया।
बिद्यानंद सिंह (42वें) ने मध्यांतर से ठीक पहले ट्राउ की तरफ से गोल किया, लेकिन एलेक्सिस गोमेज़ (57वें पेनल्टी) और ह्रीवेई पाओ (69वें) ने दो और गोल कर मेजबान टीम को आसान जीत दिलाई।
यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।