अंतरराष्ट्रीय मुक्केबाजों ने महिला विश्व चैम्पियनशिप के लिये नयी दिल्ली में ट्रेनिंग शुरू की

punjabkesari.in Monday, Mar 06, 2023 - 09:55 AM (IST)

नयी दिल्ली, चार मार्च (भाषा) अंतरराष्ट्रीय मुक्केबाजों ने यहां आईबीए महिला विश्व मुक्केबाजी चैम्पियनशिप के 13वें चरण के लिये ट्रेनिंग शुरू कर दी है जिसमें श्रीलंकाई टीम रिंग में अभ्यास करने वाली पहली टीम बनी।

चैम्पियनशिप नयी दिल्ली के इंदिरा गांधी खेल परिसर में 15 से 26 मार्च तक आयोजित की जायेगी।

भारतीय मुक्केबाजी महासंघ द्वारा ‘ग्रामीण विद्युतीकरण निगम’ (आरईसी) के सहयोग से यह ट्रेनिंग शिविर आयोजित किया रहा है।

इसमें भारत की ओलंपिक कांस्य पदक विजेता लवलीना बोरगोहेन और मौजूदा विश्व चैम्पियन निकहत जरीन भी हिस्सा लेंगी।

भारतीय महासंघ तीसरी बार महिला विश्व मुक्केबाजी चैम्पियनशिप की मेजबानी कर रहा है जिसके लिये अभी तक 78 देशों के 395 मुक्केबाजों ने पंजीकरण कराया है जिसमें 12 भारतीय हैं।

टूर्नामेंट की कुल पुरस्कार राशि 20 करोड़ रूपये है जिसमें 10 करोड़ रूपये स्वर्ण पदक विजेताओं के लिये हैं।


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Recommended News

Related News