मोहम्मडन स्पोर्टिंग को हराकर मुंबई सिटी डूरंड कप के फाइनल में

punjabkesari.in Wednesday, Sep 14, 2022 - 09:30 PM (IST)

कोलकाता, 14 सितंबर (भाषा) मैच के आखिरी क्षणों में बिपिन सिंह के गोल के दम में मुंबई सिटी एफसी ने डूरंड कप सेमीफाइनल में बुधवार को यहां स्थानीय टीम मोहम्मडन स्पोर्टिंग को 1-0 से हराकर फाइनल का टिकट पक्का किया।

मुंबई की टीम पहली बार इस टूर्नामेंट में हिस्सा ले रही है जबकि पिछले साल की उपविजेता मोहम्मडन स्पोर्टिंग 1940 और 2013 में इस टूर्नामेंट की चैम्पियन रही है।

दोनों टीमों ने इस रोमांचक मुकाबले में कई मौके गंवाए लेकिन बिपिन ने मैच के 90वें मिनट में गोलकर टीम को जीत दिला दी।

स्कॉटलैंड के ग्रेग स्टीवर्ट ने मिडफील्ड से गेंद पर शानदार नियंत्रण बनाया जिसके बाद लल्लियनज़ुआला छांगते और बिपिन सिंह की भारतीय जोड़ी ने मौके को भुनाने में कोई गलती नहीं की। छांगते के पास भी गोल करने का मौका था लेकिन उन्होंने बिपिन को पास दिया, जिन्होंने मैच का इकलौता गोल किया।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Related News