स्नेहा ने प्रो टूर पर पहला खिताब जीता

punjabkesari.in Thursday, Feb 16, 2023 - 06:47 PM (IST)

कोलकाता, 16 फरवरी (भाषा) स्नेहा सिंह ने हीरो महिला प्रो गोल्फ टूर के तीसरे चरण में शानदार प्रदर्शन करते हुए बतौर पेशेवर खिलाड़ी पहली बार खिताब जीता ।
दिन की शुरूआत में जैस्मीन शेखर से दो शॉट से पिछड़ रही स्नेहा बाद में पांच शॉट से पीछे हो गई लेकिन टर्न के बाद उन्होंने लगातार चार बर्डी लगाकर अंतर कम किया ।
जैस्मीन दो होल बाकी रहते भी स्नेहा से आगे थी और उन्हें दो पार स्कोर की जरूरत थी । वह हालांकि दबाव में आ गई और खिताब से चूक गई ।
अमैच्योर सानवी सोमू तीसरे स्थान पर रही ।
इस जीत के साथ वह हीरो आर्डर आफ मेरिट में शीर्ष पर आ गई जबकि सहर अटवाल दूसरे और जैस्मीन तीसरे स्थान पर हैं ।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Related News