मानसिक दृढता का श्रेय आकाश दीप ने आरसीबी ड्रेसिंग रूम को दिया

punjabkesari.in Wednesday, Apr 05, 2023 - 08:04 PM (IST)

कोलकाता, पांच अप्रैल (भाषा) विराट कोहली और फाफ डु प्लेसी जैसे दिग्गज खिलाड़ियों के साथ आरसीबी का ड्रेसिंग रूम साझा करने वाले बंगाल के तेज गेंदबाज ने मानसिक दृढता का श्रेय इसी को दिया है ।
आकाश दीप को आईपीएल 2021 के यूएई चरण में नेट गेंदबाज के तौर पर चुना गया था । अगले सत्र में उन्हें नीलामी में खरीदा गया और तभी से वह लगातार उन्नति कर रहे हैं ।
उन्होंने केकेआर के खिलाफ मैच से पहले कहा ,‘‘ जब मैं पहली बार आईपीएल में शामिल हुआ तो एक समय के बाद अपनी फिटनेस, स्तर और कौशल का अहसास हुआ । बड़े मंच पर अच्छा प्रदर्शन करने के लिये मानसिक दृढता की जरूरत होती है जो इन स्टार खिलाड़ियों से बात करके और उनके साथ ड्रेसिंग रूम साझाा करके आई ।’’
उन्होंने कहा ,‘‘ हमारा घरेलू सत्र काफी लंबा है । ऐसे में तेज गेंदबाज के लिये प्राथमिकता पूरे सत्र में फिट बने रहने की है । मैने इस पर काम किया है । मेरा मानना है कि आपके पास हर तरह की पिच पर अच्छी गेंदबाजी का विकल्प होना चाहिये । मैने अपनी स्विंग पर काफी काम किया है ।’’


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Related News