वर्ल्ड रैपिड टीम शतरंज चैंपियनशिप 2024 : कार्लसन नें डिंग को दी मात ,टीम अल-एन सबसे आगे
punjabkesari.in Saturday, Aug 03, 2024 - 09:37 PM (IST)
अस्ताना, कज़ाकिस्तान ( निकलेश जैन ) विश्व रैपिड टीम शतरंज चैंपियनशिप के दूसरे दिन के खेल के बाद यूएई की टीम अल ऐन नें रूस के डेनियल डुबोव और परहम मघसूदलू के नेत्तृत्व में शानदार प्रदर्शन करते हुए 14 अंको के साथ एकल बढ़त बना ली है , अल एन नें दूसरे दिन सबसे पहले कार्लसन के नेत्तृत्व वाली टीम डबल्यूआर को 4-2 से हराकर बड़ा परिणाम हासिल किया और उसके बाद सबसे आगे चल रही चैसी से 3-3 से ड्रॉ खेला , रॉयल चैस को 4.5-1.5 से और किंग्स ऑफ चैस को 3.5-2.5 से पराजित किया ।
खैर आठवे राउंड में सबकी नजरे थी पूर्व विश्व चैम्पियन मैगनस कार्लसन और वर्तमान विश्व चैम्पियन डिंग लीरेन के बीच हुए मुक़ाबले में जो की डबल्यूआर टीम और डिकेड चाइना टीम की टक्कर के कारण हुआ , जिसमें सफ़ेद मोहरो से खेलते हुए कार्लसन नें शानदार जीत दर्ज की , हालांकि दोनों टीम के बीच बाकी बोर्ड बेनतीजा रहे पर अंतिम बोर्ड पर चीन के पेंग बो नें एक बार फिर जीत दर्ज करते हुए मैच 3-3 से ड्रॉ करा दिया , दूसरे बोर्ड पर सबसे आगे चल रही चैसी टीम को भारत की एमजीडी1 नें 3.5-2.5 के नजदीकी मुक़ाबले में पराजित करते हुए अपनी उम्मीद कायम रखी है , एमजीडी1 की ओर से एसएल नारायनन नें मार्टीरोसयान हैक को और मिहिर शाह नें मुख्तार आइनकुल को पराजित कर जीत दिलाने में बड़ी भूमिका निभाई