डीजे ब्रावो के 4 विकेट, विंडीज चौथा टी-20 जीता, सीरीज बराबरी पर

punjabkesari.in Friday, Jul 02, 2021 - 02:40 PM (IST)

सेंट जॉर्ज : वेस्टइंडीज ने अपने एक प्रमुख गेंदबाज के चोटिल होने के बावजूद चौथे टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में दक्षिण अफ्रीका को 21 रन से हराकर पांच मैचों की श्रृंखला 2-2 से बराबर कर ली। पांचवां और निर्णयक मैच शनिवार को खेला जाएगा। पहले खेलते हुए वेस्टइंडीज ने छह विकेट पर 167 रन बनाए थे लेकिन उसके बाएं हाथ के स्पिनर फैबियन एलेन क्षेत्ररक्षण करते समय चोटिल हो गए। ड्वेन ब्रावो ने ऐसे में अहम भूमिका निभाई तथा 19 रन देकर चार विकेट लिए।

DJ Bravo, West Indies vs South Africa 4th T20, Cricket news in hindi, sports news, WI vs SA, ड्वेन ब्रावो, कीरोन पोलार्ड , Dwayne Bravo, Kieron Pollard
डीजे ब्रावो तब गेंदबाजी करने आए थे जब दक्षिण अफ्रीका की टीम क्विंटन डिकॉक के कारण मजबूत स्थिति में दिख रही थी। ब्रावो ने न सिर्फ डिकॉक का विकेट निकाला बल्कि जॉर्ज लिंडे 6, तबरेज शम्सी 0 और लुंगी नगिडी 0 का विकेट भी निकाला। इस कारण द. अफ्रीका की टीम नौ विकेट पर 146 रन ही बना पाई। 

DJ Bravo, West Indies vs South Africa 4th T20, Cricket news in hindi, sports news, WI vs SA, ड्वेन ब्रावो, कीरोन पोलार्ड , Dwayne Bravo, Kieron Pollard
इससे पहे कप्तान कीरोन पोलार्ड ने 25 गेंदों पर नाबाद 51 रन की धुआंधार पारी खेलने के बाद चार ओवर में 24 रन देकर एक विकेट भी लिया। क्रिस गेल और आंद्रे रसेल बल्लेबाजी में नाकाम रहे लेकिन गेंदबाजी में उन्होंने योगदान दिया। गेल ने दो ओवर में 11 रन देकर एक और रसेल ने चार ओवर में 30 रन देकर दो विकेट लिए वेस्टइंडीज की टीम लेंडल सिमन्स के 47 रन के बावजूद 15वें ओवर में छह विकेट पर 101 रन बनाकर जूझ रही थी। पोलार्ड और एलेन (नाबाद 19) ने यहीं से 66 रन की अटूट साझेदारी निभाई पोलार्ड ने अपनी पारी में पांच छक्के भी लगाए।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Jasmeet

Recommended News

Related News