क्रिकेट विश्व कप 2023 के 5 बड़े कलैश, नोट कर लें तारीखें, बल्ले-गेंद में होगी जंग
punjabkesari.in Wednesday, Oct 04, 2023 - 04:39 PM (IST)

खेल डैस्क : कुर्सी की पेटी बांध लीजिए क्योंकि कुछ ही घंटों में क्रिकेट विश्व कप 2023 (Cricket World Cup 2023) की शुरूआत होने जा रही है। भारत में होने वाले विश्व कप में इस बार दर्शकों की नजरें कई बड़े मुकाबलों पर होंगी। पिछले 4 सालों के दौरान कई समीकरण बदले हैं। बड़ी प्रतियोगिताओं ने बड़े प्रतिद्वंद्वी भी खड़े कर दिए हैं। इस विश्व कप के दौरान ऐसे पांच मुकाबलों के बारे में बता रहे हैं जोकि सॉलिड मनोरंजन करने का दावा रखते हैं।
भारत बनाम पाकिस्तान - अहमदाबाद (14 अक्टूबर)
प्रत्येक विश्व कप में भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला आते ही दर्शकों की उम्मीदें बढ़ जाती हैं। भारतीय टीम ने 7 बार वनडे विश्व कप में पाकिस्तान का सामना किया है और हर बार जीत हासिल की है। दोनों टीमों के बीच आखिरी विश्व कप मुकाबला 2019 में हुआ था जब भारत के रोहित शर्मा ने मैनचैस्टर के मैदन पर 140 रन बनाए थे। भारत ने यह मुकाबला 89 रन (डीएलएस विधि) से जीता था। भारत इस समय वनडे रैंकिंग में नंबर एक तो पाकिस्तान नंबर 2 पर हैं। ऐसे में वनडे फॉर्मेट की टॉप टीमों में मुकाबला कैसा रहेगा, इस पर सबकी नजरें रहेंगी।
इंग्लैंड बनाम न्यूजीलैंड, अहमदाबाद (5 अक्टूबर)
2019 विश्व कप फाइनल में इंगलैंड और न्यूजीलैंड के बीच सबसे रोमांचक मुकाबला खेला गया था। अब 2023 विश्व कप की शुरूआत में एक बार फिर यह टीमें आमने सामने हो रही हैं। दोनों टीमें इस वक्त वनडे फॉर्मेट में शानदार लय में चल रही हैं। नजरें केन विलियमसन पर रहेंगी जोकि घुटने की चोट से उभर रहे हैं। उम्मीद है कि ब्लैक कैप्स 4 साल पहले मिली हार का बदला ले लेगी। वहीं, इंगलैंड इन दिनों सफेद गेंद की सबसे बड़ी टीम बनती दिख रही हैं। उन्होंने 2019 विश्व खिताब जीतने के बाद 2022 टी 20 विश्व कप भी जीता था।
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया - चेन्नई - 8 अक्टूबर
पूर्व भारतीय क्रिकेटर गौतम गंभीर ने एक इंटरव्यू में कहा था कि विश्व कप में जब भी भारत को ऑस्ट्रेलिया से शिक्सत मिली है वह टूर्नामेंट नहीं जीत पाया है। इसलिए इस बार भारत ने अगर ऑस्ट्रेलिया को हरा दिया तो वह खिताब जीतने का प्रबल दावेदार होगा। दोनों टीमों के बीच बड़ा मुकाबला 8 अक्टूबर को होना है। इस दौरान कप्तान रोहित शर्मा की रणनीति पर नजरें रहेंगी। दोनों टीमें आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में भी आमने सामने हुई थीं। यह फाइनल ऑस्ट्रेलिया ने जीता था। ऐसे में भारतीय टीम एक बार फिर बदला लेने के मूड में दिखाई देगी।
ऑस्ट्रेलिया बनाम दक्षिण अफ्रीका, लखनऊ (12 अक्टूबर)
दक्षिण अफ्रीका ने विश्व कप 2019 में केवल 3 मैच जीते, लेकिन दिलचस्प बात यह है कि उनमें से एक जीत प्रतियोगिता के अंतिम ग्रुप मैच में मिली जब उन्होंने फाफ डु प्लेसिस के शानदार शतक के दम पर मैनचेस्टर में ऑस्ट्रेलिया को हराया था। अफ्रीका की हालिया फार्म जोरदार है। बल्लेबाजी भी मजबूत दिख रही है तो गेंदबाजी में भी धार है। यह मैच आसान नहीं होने वाला क्योंकि ऑस्ट्रेलियाई टीम भी लय में नजर आ रही है। वैसे भी क्रिकेट विश्व कप के दौरान ऑस्ट्रेलिया हावी रही है। वह अब तक रिकॉर्ड 5 बार यह खिताब जीत चुकी है।
बांग्लादेश बनाम अफगानिस्तान, धर्मशाला (7 अक्टूबर)
भले ही बांग्लादेश टीम अभी खिलाड़ियों को अंदर बाहर करने को लेकर कंट्रोवर्सी से घिरी है। लेकिन चिर प्रतिद्वंद्वी अफगानिस्तान के खिलाफ उनका मुकाबला देखने लायक होगा। दोनों टीमों की मजबूती उनकी स्पिन गेंदबाजी है। बांग्लादेश ने बीते एक साल में अपने घरेलू मैदानों पर स्पिन के दम पर ऑस्ट्रेलिया, भारत जैसी टीमें से सीरीज जीती है। ऐसे में उन्हें कमतर आंका नहीं जा सकता। अफगानिस्तान के लिए जहां राशिद खान और मुजीब उर रहमान के साथ फजलहक फारूकी पर नजरें रहेंगी तो वहीं, बांग्लादेश लिट्टन दास और ऑलराउंडर शाकिब अल हसन अपनी टीम को जीत दिलाना चाहेंगे।