AFG vs IRE : रहमानुल्लाह गुरबाज ने ठोका वनडे करियर का छठा शतक, स्कोर 310/5

punjabkesari.in Thursday, Mar 07, 2024 - 10:30 PM (IST)

खेल डैस्क : अफगानिस्तान के सलामी बल्लेबाज रहमानुल्लाह गुरबाज (Rahmanullah Gurbaz) ने शारजहा के मैदान पर आयरलैंड के खिलाफ पहले वनडे में शतक बनाकर हमवत्न मोहम्मद शहजाद का रिकॉर्ड बराबर कर लिया है। रहबाज का यह छठा शतक है जोकि उन्होंने महज 39 पारियों में बनाया है। उन्होंने आयरलैंड के गेंदबाजों की जमकर पिटाई करते हुए 117 गेंदों पर 8 चौके और 6 छक्कों की मदद से 121 रन बनाकर स्कोर 310 तक पहुंचा दिया। 

अफगानिस्तान की ओर से वनडे में सबसे ज्यादा शतक
6 शतक : रहमानुल्लाह गुरबाज (39 मैच), मोहम्मद शहजाद (84 मैच)
5 शतक : इब्राहिम जादरान (32 मैच), रहमत शाह (110 मैच)
2 शतक : करीम सादिक (24 मैच), नवरोज मंगल (49 मैच), मोहम्मद नबी (160 मैच)

 

 

मुकाबले की बात करें तो अफगानिस्तान की शुरूआत मजबूत रही थी। गुरबाज और इब्राहिम जादरान ने पहले विकेट के लिए 150 रन जोड़े। जादरान ने जहां 93 गेंदों पर 4 चौके और 2 छक्कों की मदद से 60 रन बनाए तो गुरबाज ने 117 गेंदों पर 8 चौके और 6 छक्कों की मदद से 121 रन बनाए। मोहम्मद नबी ने 17 गेंदों पर तीन चौके और दो छक्कों की मदद से 40 तो कप्तान शाहिदी ने 33 गेंदों पर 6 चौके और 1 छक्के की मदद से 50 रन बनाए और स्कोर 300 पार लगा दिया। 
आयरलैंड की ओर से थियो वान वोर्कोम सफल गेंदबाज रहे। उन्होंने 10 ओवर में 55 रन देकर 3 विकेट लीं। इसी तरह हुमे ने 40 रन देकर 1, क्रेग यंग ने 59 रन देकर 1 विकेट लिया।


दोनों टीमों की प्लेइंग 11
आयरलैंड : पॉल स्टर्लिंग (कप्तान), एंड्रयू बालबर्नी, कर्टिस कैंपर, हैरी टेक्टर, लोर्कन टकर (विकेटकीपर), जॉर्ज डॉकरेल, मार्क अडायर, एंडी मैकब्राइन, थियो वैन वोर्कोम, ग्राहम ह्यूम, क्रेग यंग।
अफगानिस्तान : रहमानुल्लाह गुरबाज़ (विकेटकीपर), इब्राहिम जादरान, रहमत शाह, हशमतुल्लाह शाहिदी (कप्तान), इकराम अलीखिल, अजमतुल्लाह उमरजई, मोहम्मद नबी, गुलबदीन नाइब, अल्लाह गजनफर, नूर अहमद, फजलहक फारूकी।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Jasmeet

Recommended News

Related News