एंडरसन के बाद ऋषभ पंत ने आर्चर को मारा रिवर्स लैप शॉट, देखें वीडियो
punjabkesari.in Friday, Mar 12, 2021 - 08:02 PM (IST)

स्पोर्ट्स डेस्क : भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज खेली जा रही है। इस सीरीज के पहले मैच में भारतीय टीम की शुरूआत खराब रही और मात्र 5 ओवर के अंदर ही टीम ने तीन बड़े विकेट गंवा दिए। इंग्लैंड की टीम ने भारतीय टीम के टॉप ऑर्डर बल्लेबाज केएल राहुल, विराट कोहली और शिखर धवन को आउट कर पवैलियन भेज दिया। लेकिन विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत का इस पर कोई दबाव नहीं बना और उन्होंने आर्चर की गेंद पर रिवर्स लैप शॉट खेलकर सबको चौंका दिया।
दरअसल जब पंत बल्लेबाजी करने लिए आए तो भारतीय टीम के दो विकेट गिर चुके थे और टीम पर दबाव बना हुआ था। मैदान पर दोनों बाएं हाथ के बल्लेबाज क्रीज पर थे और गेंदबाजी करने लिए इंग्लैंड के कप्तान इयोन मोर्गन ने गेंद आर्चर को थमा दिया। लेकिन ऋषभ पंत के इरादे कुछ और ही थे और उन्होंने आर्चर की गेंद पर रिवर्स लैप शॉट मार दिया। इस शॉट की उम्मीद खुद आर्चर ने भी नही की थी।
Rishabh Pant Sixhttps://t.co/wk8BVYOWrb
— Punjab Kesari- Sports (@SportsKesari) March 12, 2021
सोशल मीडिया पर लोगों ने पंत के इस रिवर्स लैप शॉट की तारीफ कर रहें हैं। फैंस पंत के दबाव में खेले हुए इस शॉट को लोग को काफी पंसद कर रहें हैं। इंग्लैंड के पूर्व कप्तान केविन पीटरसन ने भी पंत के इस शॉट पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि पंत ने क्रिकेट के सबसे महान शॉट को खेला है। उन्होंने 90 मील की रफ्तार से आ रही गेंद को 6 रन के लिए भेज दिया। वहीं पूर्व भारतीय खिलाड़ी वसीम जाफर ने भी पंत की तारीफ की है।
Holy smokes!
— Kevin Pietersen🦏 (@KP24) March 12, 2021
Pant has just played the greatest shot that’s ever been played in cricket.
Reverse sweeping/lifting Archer with a brand new white ball at 90mph for 6.
👀
Reverse laps Anderson for four
— Wasim Jaffer (@WasimJaffer14) March 12, 2021
Reverse laps Archer for Six
This is Rishabh Pants world
We are just living in it#indvsengt20 #IndvEng pic.twitter.com/34sHYoWtU2
Jofra Archer in a T20I, James Anderson in a Test match.
— Vinayakk (@vinayakkm) March 12, 2021
Rishabh Pant being Rishabh Pant. ⚡️ pic.twitter.com/YUmQxvSJBq
Then against James Now against Jofra
— UrMiL07™ (@urmilpatel30) March 12, 2021
Anderson Archer
Rishabh Pant things 🔥#INDvEND pic.twitter.com/5S5ebeVwTo
Another day. Another fast bowler
— H (@notreallyhady) March 12, 2021
Same Rishabh. Same shot. Just a little bit higher
pic.twitter.com/SEKKYihayv
गौर हो कि यह पहली बार नहीं है कि जब ऋषभ पंत ने रिवर्स लैप शॉट खेला हो। उन्होंने टेस्ट सीरीज के दौरान भी इंग्लैंड के महान गेंदबाज जेम्स एंडरसन को यह शॉट मारा था। तब लोगों ने पंत के इस शॉट की तारीफ की थी। फैंस ने सोशल मीडिया पर कहा था कि टेस्ट में 600 विकेट लेने वाले गेंदबाज को यह शॉट सिर्फ पंत ही मार सकते हैं।