IPL से पहले आकाश चोपड़ा ने चुने 5 भारतीय युवा खिलाड़ी, जो टूर्नामेंट में कर सकते बड़ा धमाल
punjabkesari.in Saturday, Aug 29, 2020 - 10:47 AM (IST)

स्पोर्ट्स डेस्क: बेशुमार दौलत से भरपूर इस टूर्नामेंट को संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में 19 सितम्बर से 10 नवम्बर तक आयोजित किया जाएगा। वही आईपीएल के लिए सभी टीमों ने अपनी तैयारी कर ली है। ऐसे में टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर और मशहूर कमेंटेटर आकाश चोपड़ा ने आगामी आईपीएल में 5 खिलाड़ियों को चुना है। जो इस बार टूर्नामेंट में जमकर धमाल मचाएंगे।
दरअसल, आकाश चोपड़ा ने कहा, मैं सबसे पहले यशस्वी जैसवाल का नाम लेता हूं। मैं राजस्थान रॉयल्स के यशस्वी जैसवाल के साथ शुरुआत कर रहा हूं। मेरे हिसाब से राजस्थान रॉयल्स की टीम उनसे ओपनिंग करवाएगी और वो निराश नहीं करने वाले हैं। वो जबरदस्त अंदाज में बैटिंग करेंगे और उनके कॉन्फिडेंस को देखते हुए लगता है कि वो लंबी रेस के घोड़े साबित होंगे।
तीसरा प्लेयर जो मैंने चुना है वो विराट सिंह हैं। वो लक्ष्मण भाई की कोचिंग में सनराइजर्स हैदराबाद में खेलेंगे। वो झारखंड से आते हैं और आक्रामक बैटिंग करते हैं।सनराइजर्स को एक ऐसे बल्लेबाज की जरुरत पड़ेगी जो निचले क्रम में आकर धुआंधार बैटिंग करे और विराट सिंह के पास ये क्षमता है। उन्होंने कहा, जब भारत की अंडर-19 टीम पृथ्वी शॉ की कप्तानी में जीती थी, तो रियान पराग भी टीम का हिस्सा थे।
हालांकि उनकी बल्लेबाजी नहीं आई। वह थोड़ी अलग तरह से गेंदबाजी करता है, जिसमें बहुत से कैरम बॉल हैं और यह खिलाड़ी बल्लेबाजी करते समय डरता नहीं है, वह बिना किसी दबाव के खेलता है। नंबर 5 पर, मैं थोड़ा अलग हूँ। मैं शिवम मावी और कमलेश नागरकोटी को सोच रहा था, लेकिन मैं आपको एक ऐसा नाम दूंगा, जिसके बारे में आपने नहीं सुना होगा, देवदत्त पडिक्कल, वह रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का हिस्सा है और मैं चाहता हूं कि वह खेले।