अख्तर ने की मोहम्मद आमिर की खिंचाई, कहा- पापा मिकी आर्थर हमेशा सुरक्षा के लिए नहीं रहेंगे
punjabkesari.in Wednesday, May 26, 2021 - 11:49 AM (IST)

स्पोर्ट्स डेस्क : अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा के बाद से ही पाकिस्तानी खिलाड़ी मोहम्मद आमिर विवादों में बने हुए हैं। आमिर ने अपने एक बयान में कहा था कि उनके खेल के दिनों के दौरान मैनेंजमेंट ने उनका सपोर्ट नहीं किया और उनके साथ सही व्यवहार नहीं किया। आमिर को अपने बयानों के कारण आलोचनाओं का सामना भी करना पड़ रहा है जिसमें नया नाम रावपिंडी एक्सप्रेस के नाम से मशहूर पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर का है।
एक स्पोर्ट्स चैनल से बातचीत के दौरान अख्तर ने आमिर से बड़े होने कहते हुए कहा कि एक खिलाड़ी के लिए खुद को साबित करने का एकमात्र तरीका प्रदर्शन करना है। अख्तर ने कहा, कभी अच्छे दिन आते हैं तो कभी बुरे दिन। आमिर को इस बात का एहसास होना चाहिए था कि पापा मिकी आर्थर हमेशा उनकी सुरक्षा के लिए नहीं रहेंगे। कभी-कभी आपको बड़ा होना पड़ता है। यह मैं आमिर के लिए कह रहा हूं। कभी-कभी आपको बड़ा होना पड़ता है। आप इसे जाने नहीं देते लेकिन आप यह महसूस करने के लिए पर्याप्त परिपक्व हो जाते हैं कि प्रबंधन मेरी इच्छा के अनुसार नहीं है, अब मुझे अपना प्रदर्शन और कड़ी मेहनत का स्तर बढ़ाना होगा।
मोहम्मद हफीज का उदाहरण देते हुए अख्तर ने कहा, आमिर को हफीज से सीखना चाहिए। जब दाएं हाथ के बल्लेबाज (हफीज) के लिए मुश्किल हो रही थी तो उन्होंने केवल रन बनाकर खुद को साबित किया। अख्तर ने कहा, प्रबंधन भी हफीज के खिलाफ था। हफीज ने ऐसा क्या किया जो अलग था? उन्होंने सिर्फ रन बनाए और कुछ नहीं। उन्होंने प्रबंधन को पैसों से भरा लिफाफा नहीं दिया। आमिर को हफीज से सीख लेनी चाहिए थी।
साल 2009 से 2020 तक खेलने वाले आमिर ने पाकिस्तान के लिए 36 टेस्ट, 61 वनडे और 50 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले। अब ये खिलाड़ी अगस्त से सितम्बर के बीच होने वाली 2021 कैरेबियन प्रीमियर लीग में बारबाडोस ट्राइडेंट्स की तरफ से खेलता हुआ नजर आएगा।