आयरलैंड के कप्तान Andrew Balbirnie बोले- टीम इंडिया 2 टीमें बना सकती है हम नहीं
punjabkesari.in Saturday, Jun 25, 2022 - 04:22 PM (IST)

डबलिन : टीम इंडिया के खिलाफ डबलिन में रविवार को शुरू होने वाले पहले टी-20 मैच से पहले आयरलैंड के कप्तान एंड्रयू बालबर्नी का कहना है कि टीम इंडिया का भले ही कोर ग्रुप यहां नहीं है लेकिन इसके बावजूद यह खतरनाक टीम है। बालबर्नी ने कहा- आजकल, आप जिस भी भारतीय टीम से खेलते हैं वह एक अच्छी टीम होती है। यह भारतीय क्रिकेट की गहराई को दर्शाता है। टेस्ट में अलग टीम, टी-20 में अगल टीम, हम ऐसा नहीं कर सकते। क्योंकि इसके लिए हमारे पास पर्याप्त साधन नहीं हैं।
👊 THE NEW KIT UNVEILED!
— Cricket Ireland (@cricketireland) June 24, 2022
We revealed Ireland Men’s new playing kit today ahead of the “LevelUp11 India Tour of Ireland T20 Series - powered by Joy-e-bike”.#BackingGreen in association with #exchange22 and #ABDIndiaSterlingReserve ☘️🏏 pic.twitter.com/3S3YDJzEUy
बालबर्नी ने माना कि आईपीएल के कारण भारतीय खिलाड़ी और भी खतरनाक हो गए हैं। उन्होंने कहा- आईपीएल के कारण कई वर्षों में बहुत सारे युवा आगे आए हैं जोकि भारतीय टीम में जगह बनाने के लिए आगे बढ़ रहे हैं। अगले साल विश्व कप के लिए कई लोग कतार में होंगे। इसलिए हम जानते हैं कि यह एक अच्छी भारतीय टीम होने जा रही है।
👊 THE SQUAD
— Cricket Ireland (@cricketireland) June 24, 2022
The Ireland Men’s squad for the upcoming “LevelUp11 India Tour of Ireland T20 Series - powered by Joy-e-bike”.#BackingGreen in association with #exchange22 and #ABDIndiaSterlingReserve ☘️🏏 pic.twitter.com/8Lk3a8s59Q
वहीं, टीम की रणनीति पर बालबर्नी बोले- अच्छी बात है कि आईपीएल में काफी मैच होते हैं। हमारे पास इन लोगों के बहुत सारे फुटेज हैं। हम देखेंगे। होमवर्क करेंगे कि आखिर कैसे इन्हें रोका जाए। लेकिन इनसे सबसे जरूरी है कि हमें मैदान पर कौशल दिखाना होगा। निश्चित रूप से रविवार को मैदान पर होने से पहले हमें 100 प्रतिशत होमवर्क पूरा करना होगा।
Portraits captured at today’s photo shoot.#BackingGreen in association with #exchange22 and #ABDIndiaSterlingReserve ☘️🏏
— Cricket Ireland (@cricketireland) June 24, 2022
📸: @OisinKeniry pic.twitter.com/1xzVxqE97g
बता दें कि डबलिन में होने वाले दोनों मैचों की टिकट बिक चुकी हैं। ऐसे में बालबर्नी ने कहा- मुझे लगता है कि ऐसा होने से तीव्रता बढ़ जाती है। यह शोर अविश्वसनीय होता है। आप खुद को नहीं सुन पाते। मुझे लगता है कि रविवार को यहां 10-11 हजार लोग आएंगे जिसमें 9000 भारतीय समर्थक होंगे। यह बहुत अच्छा होगा। हमारे कुछ लोग 2011 विश्व कप में भारत के खिलाफ खेले थे, इसलिए यह सबसे आश्चर्यजनक माहौल होगा।